Manipur Police Commando Attacked: मणिपुर में पुलिस कमांडो पर हमला, अज्ञात बंदूकधारियों ने बनाया निशाना

नई दिल्ली: मणिपुर के मोरेह में शनिवार अज्ञात बंदूकधारियों ने (Manipur Police Commando Attacked) पुलिस कमांडो को निशाना बनाया. दोपहर करीब 3:50 बजे यह घटना हुई. एक न्युज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों और पुलिस कमांडो के बीच गोलीबारी हुई. चश्मदीदों की मानें तो, इन बंदूकधारियों ने पुलिस कमांडो को ले जा […]

Advertisement
Manipur Police Commando Attacked: मणिपुर में पुलिस कमांडो पर हमला, अज्ञात बंदूकधारियों ने बनाया निशाना

Manisha Singh

  • December 30, 2023 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: मणिपुर के मोरेह में शनिवार अज्ञात बंदूकधारियों ने (Manipur Police Commando Attacked) पुलिस कमांडो को निशाना बनाया. दोपहर करीब 3:50 बजे यह घटना हुई. एक न्युज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों और पुलिस कमांडो के बीच गोलीबारी हुई. चश्मदीदों की मानें तो, इन बंदूकधारियों ने पुलिस कमांडो को ले जा रहे वाहनों को निशाना बनाया जब वो मोरेह से की लोकेशन प्वाइंट की ओर जा रहे थे.

अधिकारी ने दी यह जानकारी

एक अधिकारी ने बताया कि इम्फाल-मोरेह सड़क के एम चाहनौ गांव वाले सेक्शन को पार करते समय अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस कमांडो (Manipur Police Commando Attacked) को निशाना बनाया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी को छर्रे लगे, जिससे वह घायल हो गया. बता दें कि घायल पुलिसकर्मी का 5 असम राइफल्स कैंप में इलाज हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, न्यू मोरेह प्रवेश द्वार और एम चाहनौ गांव के पास अंधाधुंध गोलीबारी हो रही थी. मोरेह में दो घरों में आग भी लगा दी गई थी.

कई महीनों से चल रही हिंसा

बता दें कि मणिपुर में पिछले कई महीनों से लगातार जातीय हिंसा चल रही है. 3 मई से शुरु हुई यह हिंसा मैतेई और कुकी जनजाति के बीच चल रही थी. मालूम हो कि मैतेई घाटी बहुल समुदाय है और कुकी जनजाति पहाड़ी बहुल समुदाय है. मणिपुर में मैतेई समाज यह मांग कर रहा था कि उसको भी कुकी की तरह राज्य में शेड्यूल ट्राइब (ST) का दर्जा दिया जाए.

Also Read:

Advertisement