Manipur: चुराचांदपुर जिले के 2 गांवों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

चुराचांदपुर/इम्फाल: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में पुलिस ने छापेमारी की है, इस दौरान दो गांवों से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, मोर्टार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. इसके साथ ही एक हजार रुपए से ज्यादा के नकली नोट भी जब्त किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. […]

Advertisement
Manipur: चुराचांदपुर जिले के 2 गांवों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Vaibhav Mishra

  • February 26, 2024 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

चुराचांदपुर/इम्फाल: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में पुलिस ने छापेमारी की है, इस दौरान दो गांवों से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, मोर्टार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. इसके साथ ही एक हजार रुपए से ज्यादा के नकली नोट भी जब्त किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही इंफाल पश्चिमी जिले के कीसंपत जंक्शन से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. उनके पास से पुलिस ने दो राइफल भी बरामद की है.

CM एन बीरेन सिंह ने ये कहा

वहीं, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने बीते दिनों एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य में जातीय तनाव को खत्म करने के लिए शांति की पहल शुरू कर दी गई है. हमें अब बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. राज्य के सभी क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.

थांगमेइबैंड में हुआ था विस्फोट

बता दें कि 24 फरवरी को मणिपुर के इंफाल पश्चिम के थांगमेइबैंड में डीएम कॉलेज के बाहर आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें एक शख्स की जान चली गई थी, जबकि दो लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आगे बताया कि मृतक शख्स की पहचान 24 वर्षीय ओइनम केनेगी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें-

….तो हम मैतेइयों को निकाल देंगे- मिजोरम छात्र संगठन की मणिपुर के CM बीरेन को चेतावनी

Advertisement