मणिपुर: आग लगने से चार खाली मकान जलकर नष्ट हुए, संपत्ति के नुकसान का आकलन शुरू

इंफाल: मणिपुर में बीते साल मई महीने में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यहां न्यू लाम्बुलेन इलाके में खाली पड़े चार मकान आग में जलकर नष्ट हो गए. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने 5 जनवरी को दी है. उन्होंने बताया कि आग की लपटों को बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 3 […]

Advertisement
मणिपुर: आग लगने से चार खाली मकान जलकर नष्ट हुए, संपत्ति के नुकसान का आकलन शुरू

Deonandan Mandal

  • January 5, 2024 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

इंफाल: मणिपुर में बीते साल मई महीने में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यहां न्यू लाम्बुलेन इलाके में खाली पड़े चार मकान आग में जलकर नष्ट हो गए. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने 5 जनवरी को दी है. उन्होंने बताया कि आग की लपटों को बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 3 गाड़ियों को भेजा गया. रात करीब 9 बजे आग लगने का पता चला।

अधिकारी ने क्या कहा?

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी, जिसने मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने आगे बताया कि जांच से आग लगने का कारण पता चलेगा. इसमें संपत्ति के हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह मकान एक विशेष समुदाय से आने वाले लोगों के हैं और यह पिछले साल मई महीने से खाली पड़े हैं।

स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप

वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटना क्षेत्र में शांति भंग करने की शरारती तत्वों की साजिश है. पिछले साल मई महीने से पूर्वोत्तर राज्य में कुकी और मेड़ती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के कारण 180 से ज्यादा लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement