मणिपुर के शिक्षा मंत्री टी राधेश्याम ने शनिवार को राज्य के खेलाखोंग में कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षामंत्री को स्कूल में बहुत खामियां देखने को मिली. शिक्षा मंत्री उस समय हैरान रह गए जब औचक निरीक्षण में उन्होंने पाया कि स्कूल के कमरों में छात्रों की जगह बकरियां भरी हुई है
इंफाल. मणिपुर के शिक्षामंत्री टी राधेश्याम ने शनिवार को राज्य के खेलाखोंग में एक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षामंत्री को स्कूल में बहुत खामियां देखने को मिली. शिक्षा मंत्री उस समय हैरान रह गए जब औचक निरीक्षण में उन्होंने पाया कि स्कूल के कमरों में छात्रों की जगह बकरियां भरी हुई है, जबकि स्कूल प्रशासन ने स्कूल में काफी मात्रा में छात्रों के होने का दावा किया था. इस बारे में शनिवार को शिक्षा मंत्री ने खुद मीडिया को जानकारी दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को शिक्षा मंत्री ने मयंग इम्फाल और वबागई विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कई स्कूलों में औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान शिक्षा मंत्री टी राधेश्याम को कई स्कूलों में काफी अनियमित्ताएं देखने को मिलीं. औचक निरीक्षण के बाद मंत्री ने बताया कि कुछ स्कूल फर्जी तौर पर सरकार से मध्य दिन भोजन, किताबें और स्कूल की वर्दी नियमित रूप से ले रहे थे. जिसकी शिकायत के बाद शिक्षा मंत्री ने औचक निरीक्षण किया था.
मंत्री ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक था कि कुछ स्कूलों में छात्र मौजूद नहीं थे और कई स्कूलों से अध्यापक भी अनुपस्थित थे. स्कूल की इमारतें बेहद खराब स्थिति में थीं. शिक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि अगर अध्यापकों ने छात्रों के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है. मंत्री ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बतया कि इस स्कूल में करीब 5 साल पहले 200 छात्र थे. वहीं एक अन्य स्कूल ने दावा किया था कि उनके स्कूल में 72 छात्र हैं लेकिन सिर्फ दो ही मौजूद मिले.
मंत्री के औचक निरीक्षण से पहले एक और स्कूल ने दावा किया था कि उसके विद्यालय में 72 छात्र हैं, लेकिन कुल 16 छात्र ही मिले. उस विद्यालय के हैडमास्टर ने बताया कि स्कूल में उनके अलावा दो शिक्षक और हैं. लेकिन मंत्री के निरीक्षणके समय दोनों शिक्षक अनुपस्थित थे. जिसके बारे में हैडमास्टर उचित स्पष्टीकरण नहीं दे सके.
रक्षक बना भक्षक, नशे में धुत्त सिपाही ने 6 साल की बच्ची से की रेप की कोशिश, गिरफ्तार