Manipur Violence: मणिपुर के सीएम ने मिजोरम के मुख्यमंत्री को दी नसीहत, आतंरिक मामलों में दखल न दें

इंफाल : मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अभी तक जारी हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और हजारों घरों को तोड़ दिया गया है. इसी बीच मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने पड़ोसी राज्य मिजोरम के सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि आतंरिक […]

Advertisement
Manipur Violence: मणिपुर के सीएम ने मिजोरम के मुख्यमंत्री को दी नसीहत, आतंरिक मामलों में दखल न दें

Vivek Kumar Roy

  • July 27, 2023 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इंफाल : मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अभी तक जारी हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और हजारों घरों को तोड़ दिया गया है. इसी बीच मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने पड़ोसी राज्य मिजोरम के सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. बीते दिनों मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने कूकी समुदाय द्वारा आयोजित रैली में भाग लिया था इसी के बाद सीएम एन बीरेन सिंह का बयान आया है.

कुकी समुदाय के साथ सरकार – सीएम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर के सीएम 16 जुलाई को कारगिल दिवस के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध तरीके से घुसे ड्रग स्मगलर्स के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद राज्य में ऐसे हालात पैदा हुए है. उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर की सरकार कूकी समुदाय के खिलाफ नहीं है. इसके आगे उन्होंने आगे कहा कि राज्य में स्थिति को काबू करने के लिए काम किया जा रहा है लेकिन कुछ मणिपुर की अखंडता को नष्ट करने की कोशिश कर रहे है. जो भी लोग प्रदेश में अशांति फैला रहे है उनके खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा रही है. मिजोरम में हुई रैली में सीएम एन बीरेन सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गई थी उसपर भी सीएम बीरेन सिंह ने हमला बोला.

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी न की जाए वहीं यूरोपीय संसद में भी मणिपुर हिंसा के प्रस्ताव की आलोचनी की. इस प्रस्ताव में राज्य में जनजातियों के लिए कदम उठाए जाने की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध तरीके से घुस रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं कूकी समुदाय के अलग राज्य की मांग को ठुकरा दी है.

अमीषा संग ट्रक से ‘Gadar 2’ का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे सनी देओल, ढोल पर किया जमकर डांस

Advertisement