नई दिल्ली: मणिपुर में कल यानी शनिवार (30 दिसंबर) को उग्रवादियों ने दो हमले (Manipur Attack) किए. प्रदेश के सीमावर्ती शहर मोरे में उग्रवादियों ने शनिवार की रात मणिपुर पुलिस कमांडो पर उनके बैरक के अंदर हमला कर दिया. इसमें चार कमांडो घायल हो गए हैं. बता दें कि उग्रवादियों ने इस हमले के दौरान रॉकेट कंट्रोल ग्रेनेड (आरपीजी) भी दागे. जानकारी हो कि हमले में घायल चार कमांडो को मामूली चोटें आई हैं. अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने एक दिन में दो बार पुलिस कमांडो पर हमले किए.
मणिपुर के मोरेह में शनिवार अज्ञात बंदूकधारियों ने (Manipur Attack) पुलिस कमांडो को निशाना बनाया. दोपहर करीब 3:50 बजे यह घटना हुई. एक न्युज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों और पुलिस कमांडो के बीच गोलीबारी हुई. चश्मदीदों की मानें तो, इन बंदूकधारियों ने पुलिस कमांडो को ले जा रहे वाहनों को निशाना बनाया जब वो मोरेह से की लोकेशन प्वाइंट की ओर जा रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि इम्फाल-मोरेह सड़क के एम चाहनौ गांव वाले सेक्शन को पार करते समय अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस कमांडो (Manipur Police Commando Attacked) को निशाना बनाया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी को छर्रे लगे, जिससे वह घायल हो गया. बता दें कि घायल पुलिसकर्मी का 5 असम राइफल्स कैंप में इलाज हो रहा है.
बता दें कि मणिपुर में पिछले कई महीनों से लगातार जातीय हिंसा चल रही है. 3 मई से शुरु हुई यह हिंसा मैतेई और कुकी जनजाति के बीच चल रही थी. मालूम हो कि मैतेई घाटी बहुल समुदाय है और कुकी जनजाति पहाड़ी बहुल समुदाय है. मणिपुर में मैतेई समाज यह मांग कर रहा था कि उसको भी कुकी की तरह राज्य में शेड्यूल ट्राइब (ST) का दर्जा दिया जाए.
Also Read:
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…