Manipal Suitcase: कर्नाटक, Manipal Suitcase: अमूमन सूटकेस का इस्तेमाल किसी दस्तावेज़ ले जाने के लिए किया जाता है, सामान ले जाने के लिए किया जाता है लेकिन अब सूटकेस में लड़की के ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हॉस्टल के कुछ […]
कर्नाटक, Manipal Suitcase: अमूमन सूटकेस का इस्तेमाल किसी दस्तावेज़ ले जाने के लिए किया जाता है, सामान ले जाने के लिए किया जाता है लेकिन अब सूटकेस में लड़की के ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हॉस्टल के कुछ लड़के लड़की को सूटकेस में बंद कर हॉस्टल से बाहर ले रहे थे.
सोशल मीडिया पर लड़की को सूटकेस में ले जाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कुछ लड़कों को एकल ड़की को सूटकेस में ले जाते हुए देखा जा रहा है, हालांकि हॉस्टल के गार्ड ने चेकिंग के दौरान उनकी इस हरकत को पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं, कुछ लोग इसे प्रैंक वीडियो बता रहे हैं. हालांकि, अब तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है.
The funniest video I've seen today 😬
Apparently, a Manipal Univ. student was smuggling his gf out in a trolley bag. Someone's watching too much Netflix. pic.twitter.com/RQLkAfj9vB— 𝙋𝙧𝙚𝙧𝙣𝙖 𝙇𝙞𝙙𝙝𝙤𝙤 (@PLidhoo) February 2, 2022
लड़की के सूटकेस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. कुछ ही घंटों में ये वीडियो ट्विटर पर वायरल होने लगा, जिसके बाद #ManipalSuitcase ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं.
Boy Be Like* Kaale Suit Mai Kya Mast Lagegi Tu🌝
Then Puts You In Suitcase💀#manipal #Suitcase https://t.co/TUN55dcnl8— Kajal Suvarna (@kajal_suvarna) February 3, 2022
एक यूज़र ने लिखा, “गर्लफ्रेंड को घुमाने का अच्छा तरीका है.” वहीं, दूसरे यूज़र ने लिखा, “लगता है आपकी गर्लफ्रेंड को घूमना पसंद है.”
Manipal Fresher : Mummy ek extra khaali bada suitcase leke jaunga 😩 usme aapki Bahu leke aaunga 🥰
— MANIPAL MEME SANGATHAN (@manipal_memes) February 2, 2022
एक अन्य यूज़र ने लिखा, “अच्छा हुआ हम कॉलेज से जल्दी पास हो गए नहीं तो ये सब देखना पड़ता.” वहीं, कुछ लोगों ने इस वीडियो पर लड़कों को इस तरह की लापरवाही न करने की हिदायत दी है, तो कुछ ने इस वीडियो को काफी क्यूट बताया है.