मंगलुरु ब्लास्ट केस: यात्री ही निकला मुख्य आरोपी! प्रेशर कुकर में हुआ था धमाका

मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु में हुई ऑटो ब्लास्ट की घटना में अब बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां जांच में जुटी पुलिस ने जानकारी दी है कि ये घटना कोई अचानक या आकस्मिक नहीं थी. ये एक आतंकवादी वारदात थी जिसकी पुष्टि कर्नाटक डीजीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की थी. ट्वीट में […]

Advertisement
मंगलुरु ब्लास्ट केस: यात्री ही निकला मुख्य आरोपी! प्रेशर कुकर में हुआ था धमाका

Riya Kumari

  • November 20, 2022 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु में हुई ऑटो ब्लास्ट की घटना में अब बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां जांच में जुटी पुलिस ने जानकारी दी है कि ये घटना कोई अचानक या आकस्मिक नहीं थी. ये एक आतंकवादी वारदात थी जिसकी पुष्टि कर्नाटक डीजीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की थी. ट्वीट में लिखा था कि ये घटना अपने आप ही यूं नहीं घाटी थी बल्कि ये घटना नुकसान पहुंचाने के इरादे से की गई आतंकी वारदात थी. आगे जानकारी दी गई है कि राज्य पुलिस केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर इस पूरे मामले पर जांच कर रही है.

आकस्मिक नहीं आतंकी था हमला

बता दें, बीते शनिवार शाम 5 बजे ये घटना सामने आई थी. जहां कर्नाटक के मंगलुरु में एक ऑटो रिक्शा में अचानक ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास का एक वीडियो भी सामने आया था जहां धमाके के बाद ऑटो धूं धूंकर दहकने लगा था. इस घटना की चपेट में आने से एक ऑटो रिक्शा चालक और एक यात्री बुरी तरह से झुलस गए थे. धमाके के बाद ऑटो से बड़ा धुएं का गुबार निकलते हुए भी देखा जा सकता है. जहां ऑटो चालक का कहना था कि ऑटो में अचानक ही आग लग गई थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था.

ऑटो चालक समेत सवारी भी झुलसी

घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. जहां जाँच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. कर्नाटक के डीजीपी शशि कुमार ने अब इस पूरी घटना को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया है. जहां इस घटना को आकस्मिक नहीं बल्कि आतंकी हमला बताया गया है. कहा जा रहा है कि ये ब्लास कुकर में हुआ था. ऑटो में बैठे यात्री पर ब्लास्ट करने का संदेह है. हालांकि इस घटना में वह भी बुरी तरह से झुलस गया था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement