Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • युवक ने दी जान, स्यूसाइड नोट में बीवी से कहा- अपने प्रेमी से शादी कर लो

युवक ने दी जान, स्यूसाइड नोट में बीवी से कहा- अपने प्रेमी से शादी कर लो

हैदराबाद में अपनी पत्नी के अफेयर से परेशान होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली उसने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी से शादी कर ले. इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम कर रहे आचार्य ने इसे ही अपनी अंतिम इच्छा बताया. साथ ही अपने मां और पिताजी से उसकी पत्नी से बैर न रखने की बात कही.

Advertisement
Man suicide in Hyderabad
  • March 17, 2018 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबादः अपनी पत्नी के किसी और से अफेयर की वजह से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पेशे से इलेक्ट्रीशियन के आचार्य ने यादाद्रि बोंगीर जिले के शमीरपेट स्थित अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी. आचार्य ने सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें उसने लिखा था कि उसकी अंतिम इच्छा है कि उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ले.

आचार्य की शादी दो साल पहले ऊषा देवी से हुई थी. दोनों की एक साल की बेटी भी है. बुधवार को उसने अपने पिता के सत्यनारायण को एक एसएमएस भेजा कि वह अपने पड़ोसी श्रीकांत की वजह से आत्महत्या करने जा रहा है, जिसके बाद जब पिता ने उसे फोन किया तो फोन स्वीच ऑफ आया. घर पहुंच कर उन्होंने अपने बेटे को पंखे से लटका पाया.

मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर डी भास्कर रेड्डी ने बताया कि एक सूइसाइड नोट मिला है, जिसमें आचार्य ने अपनी पत्नी के अफेयर की चर्चा की है। इंस्पेक्टर के मुताबिक, नोट में लिखा है, ‘मां और पिताजी आई ऐम सॉरी. मैं एक असफल व्यक्ति हूं, किसी को भी मेरे जैसा बेटा ना ही हो. इसे मेरी अंतिम इच्छा मानकर मेरी पत्नी ऊषा की शादी श्रीकांत से करवा देना. ऊषा के घरवालों का इसका कोई हाथ नहीं है, इसके लिए ऊषा को भी दोष मत देना.’

यह भी पढ़ें- गर्भवती पत्नी धोखा देकर भागी, तो दुखी पति ने पहले बनाया वीडियो, फिर कर ली आत्महत्या

पेपर बिगड़ा तो शिवलिंग पर सिर पटककर लहुलुहान हुआ छात्र

Tags

Advertisement