Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक्टर बनने और 20 गर्लफ्रेंड्स संभालने के जुनून में दोस्तों के साथ मिलकर की 3.45 लाख की लूट, गिरफ्तार

एक्टर बनने और 20 गर्लफ्रेंड्स संभालने के जुनून में दोस्तों के साथ मिलकर की 3.45 लाख की लूट, गिरफ्तार

लोग अकसर अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए गलत कदम उठा लेते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब उत्तम नगर के रहने वाले अदनान खान ने एक्टर बनने के लिए मुंबई जाने से पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक पिज्जा ऑउटलेट से चाकू के दम पर 3.45 लाख रुपये लूट लिए. अदनान मुंबई जाने से पहले एक बार में अधिक पैसा इकट्ठा कर अपने हाईफाई लाइफस्टाइल और 20 गर्लफ्रेंड मेनटेन करना चाहता था.

Advertisement
Delhi Police Head Constable Recruitment 2019
  • January 24, 2018 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बीते 11 दिसंबर को एक पिज्जा ऑउटलेट से 4 लोगों ने चाकू के दम पर 3.45 लाख रुपये लूट लिए. मामले में दिल्ली पुलिस ने 22 साल के एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने फिल्मों में काम करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए ये कदम उठाया था. अदनान नाम के इस युवक का कहना है कि वह मिस्टर उत्तराखंड डांस कांप्टीशन जीत चुका है और कई रियलिटी शो के ऑडिशन भी ले चुका है. अदनान ने द्वारिका सेक्टर 12 के पिज्जा ऑउटलेट में अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था.

द्वारका के डीसीपी शिबेश सिंह ने बताया कि उन्होंने बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे उत्तम नगर के रहने वाले अदनान को आखिरकार सोमवार को द्वारका मोड़ से गिरफ्तार किया. अदनान ने बताया कि वह उसे एक फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है जिसके लिए वह मुंबई जाना चाहता था लेकिन शुरुआती स्ट्रगल नहीं करना चाहता था.

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई में खर्च अधिक होता है. ऐसे में बड़ा घर लेने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की परेशानी से बचने के लिए उसे शुरुआती दिनों के लिए अधिक पैसों की जरूरत थी. अदनान के अनुसार वह अपनी 20 गर्लफ्रेंड और हाई फाई रहन सहन को मेनटेन रखना चाहता था जिसके लिए उसने ये कदम उठाया. बता दें कि अदनान खान मुंबई जाने से पहले कई अन्य जगह डकैती कर पैसे जुटाना चाहता था. अकसर लोग जल्दी से अधिक पैसा कमाने या आपनी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ऐसे अपराधिक कदम उठा लेते हैं.

सोशल वायरल: अमेरिका में एक महिला ने इतनी इतनी जोर से खांसी की टूट गई पसलियां

रावलपिंडी: महिला ने बाइक सवार दो स्नेचरों को चखाया मजा, सोशल मीडिया पर लूटी वाह वाही

Tags

Advertisement