लखनऊः शनिवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के सामने अचानक एक युवक कूद गया. युवक की इस हरकत से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में युवक ने सोनभद्र से सदर विधायक और बीजेपी के जिलाध्यक्ष पर अवैध खनन का आरोप लगाया. युवक सीएम योगी से विधायक और उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष की शिकायत करना चाहता था. फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह सीएम योगी लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. उसी दौरान सोनभद्र के ओबरा के रहने वाले श्याम मिश्रा (30) ने उनके काफिले के सामने छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने फौरन श्याम मिश्रा को पकड़ लिया और हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया. जिस समय यह वाक्या हुआ उस समय सीएम योगी की गाड़ी के ठीक पीछे राज्यपाल राम नाईक, उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का काफिला था.
पुलिस पूछताछ में श्याम मिश्रा ने सदर विधायक भूपेश चौबे और सोनभद्र बीजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा पर बालू और गिट्टी के अवैध खनन का आरोप लगाया. श्याम ने बताया कि वह लखनऊ के लक्ष्मण मेला ग्राउंड में कई बार विधायक और बीजेपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन भी कर चुका है. श्याम मिश्रा ने कहा, ‘मैं 6 महीने से अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों और मंत्रियों के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन कोई मेरी सुनने वाला नहीं है. इससे आहत होकर मैंने मुख्यमंत्री योगी की फ्लीट के सामने छलांग लगाई.’
श्याम मिश्रा ने सोनभद्र में चल रह अवैध खनन के बारे में बताते हुए कहा कि 2200 रुपये के परमिट को 14 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. अवैध खनन के चलते वहां की जनता इलाके में अपना घर नहीं बना पा रही है. प्रशासन द्वारा हर बार उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे लौटा दिया जाता है. शनिवार को एक बार फिर वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोकभवन के गेट पर पहुंचा और पत्रकारों के साथ खड़ा हो गया. जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला वहां पहुंचा तो उसने सीएम के काफिले के आगे कूदने की कोशिश की.
बताते चलें कि CM योगी के राज्य की कमान संभालते ही सोनभद्र में अवैध खनन को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए गए लेकिन स्थानीय बीजेपी नेताओं की दखलअंदाजी की वजह से अवैध खनन का कारोबार दिन-ब-दिन पनप रहा है. स्थानीय सांसद भी मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर अवैध खनन को रोकने की मांग कर चुके हैं लेकिन नतीजा अभी तक सिफर है.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…