Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 10वीं की परीक्षा के लिए बेटे को मिले आशीर्वाद इसलिए पूरे गांव को कराया भोज

10वीं की परीक्षा के लिए बेटे को मिले आशीर्वाद इसलिए पूरे गांव को कराया भोज

राजब अली का बेटा शमीम शेख परिवार का पहला एक व्यक्ति है जो 10वीं  की परीक्षा दे रहा है. ऐसे में राजब अली चाहते थे कि लोग आकर उनके बेटे को आशीर्वाद दें और इसी के लिए उन्होंने ये दावत रखी.

Advertisement
700 लोग
  • March 15, 2018 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में राजब अली नाम के एक व्यक्ति ने गांव के 700 लोगों को खाने का न्यौता दिया. इस खास दावत की वजह जानकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल राजब अली का बेटा शमीम शेख परिवार का पहला एक व्यक्ति है जो 10वीं  की परीक्षा दे रहा है. ऐसे में राजब चाहते थे कि लोग आकर उनके बेटे को आशीर्वाद दें और इसी के लिए उन्होंने ये दावत रखी. बता दें कि इस खास अवसर के लिए राजब ने पूरे साल पैसों की बचत की थी. राजब ने इसके लिए एक आमंत्रण पत्र भी छपवाया था. भागबंगोला क्षेत्र के छरबाबूपुर गांव में राजब के पुरखों की छोटी सी जमीन है.

राजब अली ने कहा है कि ‘कुछ लोगों ने मुझे कहा था कि अगर में पूरे गांव को दावत देता हूं तो मेरा बेटा परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होगा. इसलिए मैंने पैसों की बचत शुरु कर दी. मैंने इसके लिए एक आमंत्रण पत्र भी छपवाया था ताकि कोई ये न कह सके कि मैंने ठीक से न्यौता नहीं दिया.’

सोमवार से चरलाबंगोला हाई मदरसा में शमीम की 10वीं की परीक्षाएं शुरु होने वाली हैं. अली ने बताया कि ‘जब मैं छोटा था तो डॉक्टर बनना चाहता था लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था. मेरे पिता 6 बच्चों को खाना भर दे पाते थे शिक्षा नहीं. इसलिए मैंने तीसरी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी. मेरी उम्र दस साल भी नहीं थी जब मैंने खेत में पिता का हाथ बंटाना शुरु कर दिया. मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चों को भी ये सब सहना पड़े.’ इस दावत में अली ने चावल, चिकन, दाल, सब्जियां, मिठाई और दही का इंतजाम किया था. इस आयोजन में लोगों ने शमीम को पेन, पेंसिल, घड़ी, कॉपी जैसे कई तोहफे दिए. इसपर अली का कहना है कि तोहफों से कहीं ज्यादा अहमियत लोगों के आशीश की है जो मेरे बेटे को मिल.

Video: आमिर खान के बर्थडे पर कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ऐसा वीडियो कि मच गई खलबली

VIDEO: बिहार में प्रखंड प्रमुख के साथ विवाद होने पर BDO का सिर फोड़ा, सभी बीडीओ हड़ताल पर

VIDEO: कभी देखा है इतना बड़ा लाइटर, आग उगलते हुए इसे देखेंगे तो दंग रह जाएंगे आप

Tags

Advertisement