Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi: त्यागराज स्टेडियम के सामने पार्क में फंदे से लटका शख्स, इलाके में दहशत

Delhi: त्यागराज स्टेडियम के सामने पार्क में फंदे से लटका शख्स, इलाके में दहशत

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां स्थित पार्क में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस बात की सूचना रविवार सुबह मिली तो लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया गया. पुलिस […]

Advertisement
Delhi: त्यागराज स्टेडियम के सामने पार्क में फंदे से लटका शख्स, इलाके में दहशत
  • July 2, 2023 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां स्थित पार्क में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस बात की सूचना रविवार सुबह मिली तो लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया गया. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.

जांच कर रही है पुलिस

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 5:41 बजे पुलिस को फ़ोन पर सूचना मिली कि त्यागराज स्टेडियम के पास गेट नंबर 7 में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसका शव वहीं लटका हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें व्यक्ति ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. प्रथम दृश्यता से ये मामला आत्महत्या का ही नज़र आ रहा है लेकिन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

गोरखपुर का रहने वाला था मृतक

 

बताया जा रहा है कि ख़ुदकुशी करने वाला व्यक्ति गोरखपुर का रहने वाला था जिसकी पहचान बतौर अखिलेश्वर मिश्रा हुई है. अखिलेश्वर की उम्र 38 वर्ष थी जो Race Course Airforce Station में LAS के पद पर तैनात था. मौके पर मिले सुसाइड नोट में अखिलेश्वर ने अपने इस कदम के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. इतना ही नहीं ख़ुदकुशी करने से पहले उसने अपने परिवार वालो से माफ़ी मांगते हुए लिखा, माफ कर देना और बच्चों का ख्याल रखना. दिल्ली पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है और सुसाइड के एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच के साथ-साथ पूछताछ भी कर रही है.

Advertisement