Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ट्रेन के ऊपर सेल्फी लेने के चक्कर में बिजली के तारों से जलकर मरा युवक

ट्रेन के ऊपर सेल्फी लेने के चक्कर में बिजली के तारों से जलकर मरा युवक

बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेनेे की कोशिश कर रहे युवक की हाईटेशन वायर की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई. उसके साथ ऊपर चढ़ रहा युवक इस हादसे से बाल बाल बचा. दो घंटे बाद रेल पुलिस ने पहुंचकर शव को नीचे उतारा.

Advertisement
सेल्फी
  • February 17, 2018 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. सेल्फी को लेकर दीवनगी के कारण अबतक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब बिहार के मुजफ्फरपुर में मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक युवक की बिजली के तारों की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई. जबकि दूसरी यूवक बाल बाल बचा. इसके बाद पूरे दो घंटे बाद पहुंची रेल पुलिस ने शव को नीचे उतारा और स्टेशन पर लाई.

आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार सिंह व एसएस आरके शर्मा ने बताया ने बताया कि सिकंदरपुर के रहने वाले राजमंगल तिवारी का बेटे रोहन उर्फ मन्नू एक दोस्त के साथ स्कूटी से शाम 5.40 बजे यार्ड में आया. दोनों ने अपनी स्कूटी खड़ी की और लाइन नंबर-9 पर खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन के बाद वाली बोगी के ऊपर चढ़ गए. दूसरा यूवक अभी चढ़ ही रहा था कि रोहन ने सेल्फी लेना शुरु कर दिया. तभी अचानक जोरदार आवाज हुई और रोहन 25 हजार वोल्ट के ओएचई तार की चपेट में आ गया. बुरी तरह झुलसने के बाद आवाज और चिंगारी निकलने के बाद वह धड़ाम से बोगी पर गिर गया. इतने में दूसरा यूवक भाग गया. लगभग 7.20 पर तार से लाइन काटी गई और शव को नीचे उतारा गया. गौरतलब है कि अगले माह मृत की बहन की शादी होनी थी. बता दें कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं जब कोई सेल्फी के क्रेज के कारण ऊंचाई से गिरा हो या नदी में डूब कर अपनी जान गवांई हो.

फ्लाइट में सहयात्री का सामान उठाते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

https://www.youtube.com/watch?v=PaSxwpc8Q4Q

Tags

Advertisement