नई दिल्ली : वंदे भारत ट्रेन देश की बहुचर्चित ट्रेनों में से एक है जिसके साथ एक बार फिर तोड़फोड़ की गई है. दरअसल इस बार एक शख्स बिना टिकट लिए ही ट्रेन में चढ़ गया. इतना ही नहीं टिकट के बिना सफर कर रहे यात्री ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया जिसकी […]
नई दिल्ली : वंदे भारत ट्रेन देश की बहुचर्चित ट्रेनों में से एक है जिसके साथ एक बार फिर तोड़फोड़ की गई है. दरअसल इस बार एक शख्स बिना टिकट लिए ही ट्रेन में चढ़ गया. इतना ही नहीं टिकट के बिना सफर कर रहे यात्री ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया जिसकी जानकारी जब टीटीई को हुई तो उसे शौचालय का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. ‘
दरअसल टीटीई जिस समय ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक कर रहा था तब उसे एक यात्री के बिना टिकट सफर करने की खबर मिली. जब ट्रेन स्टाफ को पता चला कि यात्री शौचालय में छिपा है तो उन्होंने पहले तो उसे आवाज़ देकर बाहर आने के लिए कहा. लेकिन जब वह नहीं माना तो अगले स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया गया और शौचालय का दरवाजा तोड़कर यात्री को बाहर निकाला गया.
ये पूरा मामला कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सामने आया है जहां घटना रविवार की बताई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार युवक केरल के कासरगोड से ट्रेन में सवार हुआ था जहां से ट्रेन शुरू ही थी. लेकिन उसके पास टिकट नहीं था इसलिए वह वॉशरूम में जा छिपा. जब ट्रेन कन्नूर और कोझिकोड पहुंची तो आरपीएफ ने उसे शौचालय से बाहर आने के लिए कहा. जब RPF व्यक्ति को बाहर निकालने में असफल रही तो उन्होंने ट्रेन के शोरानूर स्टेशन पर पहुंचने पर शौचालय का दरवाजा ही तोड़ दिया.
अब युवक से पूछताछ की जा रही है जहां वह अब तक दरवाजा अंदर से बंद करने का कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाया है. बताया जा रहा है कि टिकट ना होने का कारण उसने ऐसा किया और खुद को शौचालय में बंद कर लिया.
सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. जल्द ही पूरे देश को पांच और नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. दरअसल इस सप्ताह सरकार की ओर से पांच और नई वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किए जाने की योजना बनाई जा रही है. भारत में सेमी हाई ट्रेनों वंदे भारत की संख्या इसी के साथ 23 हो जाएगी जो अलग-अलग राज्यों के लोगों को फायदा देगी. मंगलवार को PM मोदी देश में इन पांच नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.