बिहार: 8 लोगों को शिकार बनाने वाले आदमखोर बाघ को मारी गई गोली

पटना : बिहार के पश्चिमी चंपारण में बसे बगहा में एक आदमखोर बाघ को मार गिराया गया है. शनिवार को इस आदमखोर बाघ को मारा गया है. ख़बरों की मानें तो बीते छह महीने में ये आदमखोर बाघ 8 लोगों पर हमला कर चुका था. इन हमलों में 7 लोगों ने अपनी जान भी गवाई […]

Advertisement
बिहार: 8 लोगों को शिकार बनाने वाले आदमखोर बाघ को मारी गई गोली

Riya Kumari

  • October 8, 2022 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : बिहार के पश्चिमी चंपारण में बसे बगहा में एक आदमखोर बाघ को मार गिराया गया है. शनिवार को इस आदमखोर बाघ को मारा गया है. ख़बरों की मानें तो बीते छह महीने में ये आदमखोर बाघ 8 लोगों पर हमला कर चुका था. इन हमलों में 7 लोगों ने अपनी जान भी गवाई है.

6 महीनों में 8 लोग

महज 6 महीनों में 8 लोगों को अपना शिकार बनाए वाले इस बाघ को अब मार गिराया गया है. यह बाघ अब तक कुल 7 लोगों की जान ले चुका था साथ ही एक व्यक्ति जीवन भर के लिए अपंग हो चुका है. इतना ही नहीं बीते 2 दिनों में इस बाघ के हमले और भी आक्रामक हो गए थे जहां 2 दिनों में इसने 2 लोगों को अपना शिकार बनाया. लोगों के दिलों में इस आदमखोर बाघ का डर बैठ गया है. लोग रात में तो क्या दिन में भी घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे थे.

शुक्रवार की इस बाघ ने सुबह गोबर्धना थाना क्षेत्र के डुमरी में 35 वर्षीय संजय महतो को अपना शिकार बनाया था. इसी तरह हरहिया सरेह में बाघ ने संजय पर हमला किया और उसकी भी मौत हो गई. बीते गुरुवार 12 साल की बगड़ी कुमारी इस बाघ का शकार बन गई थी. जब ये हमला हुआ तब वह अपने घर में सो रही थी. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने आदमखोर बाघ को जान से मारने की अनुमति दी थी जिसके बाद आदमखोर बाघ को मार गिराया गया.

25 दिन तक तलाश

वन विभाग की टीम बीते 25 दिनों से बगहा के जंगलों इस बाघ को खोज रही थी. बिहार वन विभाग के सीनियर अधिकारियों सहित दूसरे कई एक्सपर्ट इस टीम में शामिल थे. दरअसल कोई और बाघ इस बाघ की टेरेटरी में आ गया था. इस कारण वह जंगल में नहीं जा पा रहा था और गांव में ही घूमकर लोगों को अपना शिकार बना रहा था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement