पटना : बिहार के पश्चिमी चंपारण में बसे बगहा में एक आदमखोर बाघ को मार गिराया गया है. शनिवार को इस आदमखोर बाघ को मारा गया है. ख़बरों की मानें तो बीते छह महीने में ये आदमखोर बाघ 8 लोगों पर हमला कर चुका था. इन हमलों में 7 लोगों ने अपनी जान भी गवाई […]
पटना : बिहार के पश्चिमी चंपारण में बसे बगहा में एक आदमखोर बाघ को मार गिराया गया है. शनिवार को इस आदमखोर बाघ को मारा गया है. ख़बरों की मानें तो बीते छह महीने में ये आदमखोर बाघ 8 लोगों पर हमला कर चुका था. इन हमलों में 7 लोगों ने अपनी जान भी गवाई है.
महज 6 महीनों में 8 लोगों को अपना शिकार बनाए वाले इस बाघ को अब मार गिराया गया है. यह बाघ अब तक कुल 7 लोगों की जान ले चुका था साथ ही एक व्यक्ति जीवन भर के लिए अपंग हो चुका है. इतना ही नहीं बीते 2 दिनों में इस बाघ के हमले और भी आक्रामक हो गए थे जहां 2 दिनों में इसने 2 लोगों को अपना शिकार बनाया. लोगों के दिलों में इस आदमखोर बाघ का डर बैठ गया है. लोग रात में तो क्या दिन में भी घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे थे.
The 'man-eating' tiger who killed nine people in Bagaha in the West Champaran district of Bihar, has been killed. pic.twitter.com/nwaWtKH41n
— ANI (@ANI) October 8, 2022
शुक्रवार की इस बाघ ने सुबह गोबर्धना थाना क्षेत्र के डुमरी में 35 वर्षीय संजय महतो को अपना शिकार बनाया था. इसी तरह हरहिया सरेह में बाघ ने संजय पर हमला किया और उसकी भी मौत हो गई. बीते गुरुवार 12 साल की बगड़ी कुमारी इस बाघ का शकार बन गई थी. जब ये हमला हुआ तब वह अपने घर में सो रही थी. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने आदमखोर बाघ को जान से मारने की अनुमति दी थी जिसके बाद आदमखोर बाघ को मार गिराया गया.
वन विभाग की टीम बीते 25 दिनों से बगहा के जंगलों इस बाघ को खोज रही थी. बिहार वन विभाग के सीनियर अधिकारियों सहित दूसरे कई एक्सपर्ट इस टीम में शामिल थे. दरअसल कोई और बाघ इस बाघ की टेरेटरी में आ गया था. इस कारण वह जंगल में नहीं जा पा रहा था और गांव में ही घूमकर लोगों को अपना शिकार बना रहा था.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव