SRPF जवान के थप्पड़ से शख्स की मौत, कार की हेडलाइट को लेकर हुआ था विवाद

मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर में सड़क पर कार की हेडलाइट को लेकर हुए मामूली विवाद में एसआरपीएफ के एक जवान ने 54 साल के शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। इस थप्पड़ से पीड़ित की जान चली गई। इस मामले में आरोपी एसआरपीएफ जवान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा (304) के तहत केस दर्ज […]

Advertisement
SRPF जवान के थप्पड़ से शख्स की मौत, कार की हेडलाइट को लेकर हुआ था विवाद

Arpit Shukla

  • September 25, 2023 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर में सड़क पर कार की हेडलाइट को लेकर हुए मामूली विवाद में एसआरपीएफ के एक जवान ने 54 साल के शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। इस थप्पड़ से पीड़ित की जान चली गई। इस मामले में आरोपी एसआरपीएफ जवान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा (304) के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि आरोपी जवान का नाम निखिल गुप्ता है।

क्या है मामला?

महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में कहा कि गुरुवार रात वाठोडा थाने के अंतर्गत माता मंदिर इलाके में जवान निखिल अपनी बहन से मिलने पहुंचा था। जब वह अपनी गाड़ी खड़ी कर रहा था, तब हेडलाइट की रोशनी उसी इलाके के रहने वाले शख्स मुरलीधर रामरावजी नेवारे के चेहरे पर पड़ी। जांच में पता चला कि 54 साल के रामरावजी नेवारे ने विनम्रतापूर्वक निखिल से हेडलाइट बंद करने के लिए कहा, जिस पर एसआरपीएफ जवान गुस्सा हो गया। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी। इसी बीच आग बबूला निखिल नेवारे पर टूट पड़ा और एक जोरदार थप्पड़ मार दिया, जिसकी वजह से पीड़ित जमीन पर गिर पड़ा। तब तक आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। तुरंत पीड़ित को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार को पीड़ित ने दम तोड़ दिया।

जवान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस

इसके बाद पुलिस में आरोपी जवान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं और सबूत भी कलेक्ट हो रहे हैं।

Advertisement