केरल के पलक्कड़ जिले में एक शख्स को भीड़ ने बांधकर पीटा जिससे कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके साथ लोग सेल्फी लेने लगे. बाद में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले भी युवक की मौत हो गई.
तिरुवनंतपुरम. केरल में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां केरल के पलक्कड़ जिले में कथित तौर पर एक आदिवासी युवक ए मधु को चावल चुराने के आरोप में भीड़ ने पहले तो उसे बांधकर जमकर पीटा. इस दौरान लोग सेल्फी लेते रहे. घटना के बाद युवक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि केरल के पलक्कड़ जिले में लोगों ने एक युवक को बांधकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार युवक पर एक किलो चावल चुराने का आरोप था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में करीब 15 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में और धाराएं जोड़ी जाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केरल के कडूकुम्न्ना निवासी 27 वर्षीय आदिवासी युवक ए मधु को कुछ लोगों ने गुरुवार शाम को जंगल से पकड़ा था. वे उसको पीटते हुए बाहर लाए व उसे रस्सियों से बांध दिया. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये खानाबदोश युवक जंगल में बसे गांव में रहता था. वह मानसिक रुप से बीमार था. वह खाने के लिए स्थानीय दुकानों में चोरी किया करता था. बताया जा रहा है कि गुरुवार को कुछ स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा और बांध दिया. इसके बाद उसे घंटों पीटा गया. बताया जा रहा है कि शाम करीब 6:30 बजे पुलिस जीप में ही ए मधु को कोट्टाथारा स्थित विशेष अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही पुलिस जीप में उसकी मौत हो गई.
एकतरफा इश्क में मनचला बना हत्यारा, स्कूल के सामने काट डाला छात्रा का सिर
मुंबईः रेलवे स्टेशन पर शर्मनाक हरकत, आदमी ने जबरदस्ती लड़की को चूमा