Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आगराः संपत्ति के लिए 9 दिन तक पिता को जंजीरों से बांध लातों से पीटा, नहीं दिया पीने को पानी

आगराः संपत्ति के लिए 9 दिन तक पिता को जंजीरों से बांध लातों से पीटा, नहीं दिया पीने को पानी

जिस उम्र में एक पिता को अपने बेटे से तमाम उम्मीदें होती हैं. उस समय एक बेटे की शर्मशार कर देने वाली खबर सामने आई है. आगरा के एक व्यवसायी के बेटे ने संपत्ति के लालच में कई दिनों तक जंजीरों से बांधकर रखा साथ ही उन्हें लातों से बुरी तरह पीता. बेटे की करतूत में उसकी मां ने भी पूरा साथ दिया. पढ़ें मानवता को तार-तार कर देने वाला यह वाक्या...

Advertisement
Man chained
  • February 18, 2018 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

आगराः यूपी के आगरा में रिश्तों को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है. जिस उम्र में बेटे को अपने पिता की हर चीज का ख्याल रखना चाहिए उस उम्र में बेटे ने संपत्ति के लालच में 9 दिनों तक अपने पिता को जंजीरों से बांधकर रखा. उन्हें पीने को पानी तक नहीं दिया और बेटा अपने पिता को लातों से मारता था. कलियुगी बेटे की इस शर्मनाक करतूत में उसकी मां ने भी पूरा साथ दिया. जंजीर से बंधे व्यक्ति के गुपचुप तरीके से एक पर्ची लिखकर बाहर फेंकने पर पूरा मामला सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

मामला आगरा के थाना हरिपर्वत के संजय प्लेस में नारायण टॉवर का है. यहां फ्लैट नंबर 207 में व्यवसायी राजेश बंसल (62) अपनी पत्नी नीलम और बेटे निमित्त के साथ रहते हैं. टॉवर के सिक्योरिटी गार्ड राजबीर ने बताया कि एक दूसरा गार्ड राउंड पर था. तभी उसे एक पर्ची मिली जिसमें लिखा था ‘मुझे मेरे बेटे और पत्नी ने जंजीर से बांध रखा है मेरी मदद करो’. नीचे राजेश बंसल ने अपना नाम लिखा था.

पर्ची मिलने के बाद जब गार्ड ने ऊपर देखा तो पाया कि राजेश बंसल मदद के लिए गुहार लगा रहे थे. गार्ड ने सोसायटी वालों को पूरे मामले से अवगत कराया जिसके बाद लोगों ने पुलिस की मदद से राजेश बंसल को कैद से छुड़वाया. राजेश ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटे ने उन्हें पहले रस्सी से बांधकर जमीन पर छोड़ दिया. बाद में उन्होंने राजेश को जंजीरों से बांध दिया. राजेश ने बताया कि उन्हें 8 फरवरी से कैद में रखा गया था. पिछले दो दिनों से पानी तक नहीं दिया गया. बेटा अपने पिता को लातों से मारता था.

यह भी पढ़ें- शराबी ड्राइवर ने कार के आगे नाच रहे बारातियों को रौंदा, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा तो दोनों ने पिता को दे दिया तीसरी मंजिल से धक्का, पिता की मौत

 

Tags

Advertisement