Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्लीः खाने की शिकायत करने पर चली गई जान, ढाबा मालिकों ने करछी घोंपकर मार डाला

दिल्लीः खाने की शिकायत करने पर चली गई जान, ढाबा मालिकों ने करछी घोंपकर मार डाला

राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. यहां खाने में मिर्च नहीं होने की शिकायत करने पर ढाबा मालिक इस कदर भड़क गए कि उन्होंने एक युवक की करछी घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने दो ढाबा मालिकों सहित तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Delhi Man Stab Dhaba Murder
  • March 12, 2018 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में महज मामूली बात पर कत्ल की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक प्रीत विहार स्थित ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था. युवक ने खाने में मिर्च नहीं होने की शिकायत की. युवक के इतना कहने पर ढाबा संचालक इतना भड़क गए कि उन्होंने टूटी करछी घोंपकर युवक की हत्या कर दी. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने दो ढाबा संचालकों सहित तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक की शिनाख्त पवन कुमार गुप्ता (34) के रूप में हुई है. मूल रूप से यूपी के एटा निवासी पवन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ डी-170, वेस्ट विनोद नगर में रहते थे. मकान के नीचे स्थित दुकान में ही पवन आइसक्रीम की दुकान चलाते थे. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण वह पवन प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन पास स्थित फुटपाथ पर बने कमल जी दा ढाबा में अपने दोस्त दीपक के साथ सोया चाप खाने पहुंचे. सोया चाप तीखा नहीं था. उन्होंने ढाबा मालिक से तीखा सोया चाप बनाने की मांग करते हुए एक और प्लेट बनाने को कहा. इस पर ढाबा मालिक सचिन और गोविंदा भड़क गए और उनके बीच बहस होने लगी.

दीपक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन बात हाथापाई तक पहुंच गई और कर्मचारी करण भी मालिकों के साथ मिलकर पवन और दीपक को पीटने लगा. इसी बीच एक आरोपी ने खाना बनाने वाली करछी पवन की पीठ में घोंप दी जो पेट फाड़ते हुए बाहर निकल गई. किसी राहगीर ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपियों को हिरासत में लिया और पवन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. रात करीब 10 बजे पवन ने दम तोड़ दिया. दीपक के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पवन की हत्या से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना को याद करते हुए दीपक बार-बार बेहोश हो रहा है. दीपक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गाजियाबादः समलैंगिक संबंधों का विरोध करने पर कलयुगी बेटी ने की मां की हत्या

Tags

Advertisement