दरभंगा के हिंगोली गांव से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक युवक के साथ बुरी तरह पिटाई दिखाई दे रहे हैं. मामला केवल मारपीट तक ही नहीं रुक लोगों ने युवक को क्रेन से उल्टा लटका दिया. दरअसल युवक पर मोबाइल चुराने का आरोप था जिसके चलते उसके साथ ये बर्बरता की गई.
पटनाः बिहार के दरभंगा के हिंगोली गांव ने एक युवक से बुरी तरह मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहे कुछ शख्स एक युवक को बेरहमी से मार रहे हैं और फिर उसे क्रेन में बांधकर उल्टा लटका दिया. दरअसल युवक पर मोबाइल चोरी करना आरोप है जिसके चलते लोगों ने कानून का सहारा लेना जरूरी न समझ युवक को बुरी तरह पीट दिया. उसने मोबाइल चोरी की बात भी कबूली, उसके बाद भी लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया और लोगों ने सबसे पहले उसे रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी.
मोबाइल चुराने के आरोपी को पीटने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस आगे की छानबीन कर रही है. बता दें कि बिहार से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं और मारपीट के बाद आरोपी को क्रेन में बांधकर उल्टा लटका दिया. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोबाइल चोरी करने वाले युवक का नाम अमरेश कुमार सहनी है जो हिंगोली गांव का ही निवासी है. लोगों ने पहले तो उसके साथ जमकर पिटाई की फिर भी जी नहीं भरा को उसे क्रेन से उल्टा लटका दिया. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे क्रेन से नीचे उतारा गया. लोग देखते रहे पर कोई भी उसे बचाने सामने नहीं आया.
#WATCH Man beaten and hung upside down for stealing a mobile phone in Darbhanga's Hingoli village. Police says, '3 people who thrashed the man have been arrested.' #Bihar pic.twitter.com/KOzE1XBo9D
— ANI (@ANI) April 18, 2018
यह भी पढ़ें- असम: सीबीआई ने इनकम टैक्स कमिश्नर श्वेताभ सुमन को किया गिरफ्तार, 40 लाख की घूस लेने का आरोप
उन्नाव गैंगरेप केस: विधायक कुलदीप सेंगर से सीबीआई ने 7 घंटे में पूछे ये 21 सवाल