Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पुणे के अस्पताल में मृत महिला पर तांत्रिक क्रिया करने वाला गिरफ्तार, डॉक्टर फरार

पुणे के अस्पताल में मृत महिला पर तांत्रिक क्रिया करने वाला गिरफ्तार, डॉक्टर फरार

दो दिन पहले मृतक मरीज पर तांत्रिक क्रिया करने का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन डॉक्टर अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. 24 वर्षीय संध्या सोनवणे की सीने में ट्यूमर के इलाज के दौरान अस्पताल में ही मृत्यु हो गई थी.

Advertisement
Tantrik Kriya
  • March 16, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पुणेः दो दिन पहले डॉक्टर के सामने मृतक मरीज पर तांत्रिक क्रिया कर रहे पुजारी का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुजारी की पहचान सचिन यरवाडेकर ने नाम से हुई है. बता दें कि मंगलावर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति महिला मरीज के ऊपर रहस्मयी पूजा कर रहा था. महिला की मौत 11 मार्च को दीनानाथ अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी और यह वीडियो भी उसी अस्पताल का है.
पुलिस ने डॉक्टर और पुजारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है साथ ही डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने के चलते भी केस दर्ज किया गया है. डॉक्टर पिछले तीन महीने से महिला का इलाज कर रहा था. वरिष्ठ इंसपेक्टर रेखा सालुंखे ने कहा कि हमने वीडियो के आधार पर पुजारी को गिरफ्तार किया है. उसे रिमांड पर ले लिया गया है और गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. जबकि डॉक्टर अभी भी फरार है.

जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय संध्या सोनवणे को सीने में ट्यूमर था. इसके इलाज के लिए उसे पुणे के ले स्वारगेट इलाके में स्थित डॉ. सतीश चौहान के अस्पताल में ले जाया गया. जहां संध्या की सर्जरी की गई. इस ऑपरेशन को सफल बताया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में संध्या की तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर डॉक्टर सतीन ने संध्या को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ले जाने की बात कही.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में तांत्रिक ने मुगलों के खजाने का लालच देकर दंपती से ठगे 17 लाख रुपए

TDP ने किया समर्थन वापस लेने का ऐलान तो BJP के दो MLA ने चंद्रबाबू नायडू सरकार से दिया इस्तीफा

Tags

Advertisement