सुप्रीम कोर्ट में ममता की किरकिरी, जस्टिस पादरीवाला बोले 30 साल में नहीं देखी ऐसी लापरवाही

नई दिल्ली। कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 9 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। CJI ने सुनवाई के दौरान डॉक्टरों से काम पर लौटने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं अस्पतालों की स्थिति को जानता हूं क्योंकि परिवार के एक सदस्य के बीमार होने पर खुद फर्श पर सोया हूं।

ममता की किरकिरी

मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस पारदीवाला ने राज्य सरकार पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मामले में जिस लापरवाही से काम किया है वो मैंने अपने 30 साल के करियर में नहीं देखा। केस को लेकर बंगाल पुलिस का व्यवहार शर्मनाक है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान पंचनामे को लेकर भी कई सवाल किये।

बंगाल सरकार से सवाल

अदालत ने ममता सरकार से सवाल किया कि अगर स्वाभाविक मौत थी तो फिर पोस्टमार्टम क्यों किया गया? पोस्टमार्टम के बाद FIR हैरान करने वाला है। SC ने पश्चिम बंगाल पुलिस से पोस्टमॉर्टम के समय के बारे में पूछा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह ​​बहुत आश्चर्यजनक है क्योंकि पोस्टमॉर्टम अप्राकृतिक मौत के पंजीकरण से पहले होता है।

 

बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने कार कंपनी के खिलाफ ठोका 50 करोड़ का दावा

Tags

hindi newsKolkata Rape Caselatest newsmamta banerjeeSupreme Court
विज्ञापन