Inkhabar logo
Google News
कोलकाता रेप मर्डर के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर ममता का एक्शन, 42 प्रोफेसर-डॉक्टरों का ट्रांसफर

कोलकाता रेप मर्डर के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर ममता का एक्शन, 42 प्रोफेसर-डॉक्टरों का ट्रांसफर

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में ममता बनर्जी ने बड़ा एक्शन लिया है। विरोध-प्रदर्शन के बीच ममता बनर्जी ने राज्य भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में काम करने वाले 42 प्रोफेसर-डॉक्टरों का तबादला कर दिया है। प्रदर्शनकारी डॉक्टर का कहना है कि उनके तबादले के पीछे साजिश है।

 

बता दें कि जिन 42 प्रोफेसरों और डॉक्टरों का ट्रांसफर हुआ है, उसमें आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के दो प्रोफेसर और डॉक्टर भी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अभी साफ़ नहीं किया है कि किन कारणों की वजह से ये तबादले हुए हैं। आरजी कर अस्पताल में सेवारत डॉ. संगीता पॉल और डॉ. सुप्रिया दास का ट्रांसफर हो गया है। प्रदर्शनकारी डॉ. किंजल नंदा का कहना है कि जो लोग हमारे साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल थे, उन्हें दूसरी जगह भेज दिया गया है।

 

Tags

KOLKATAKolkata Rape MurderMamata Banerjeetransfer of 42 professors-doctors
विज्ञापन