पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को BSF पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF बांग्लादेशियों की घुसपैठ में मदद करा रही।
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के BSF वाले बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि ममता पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश जैसा बनाना चाहती है इसलिए बॉर्डर पर देश की रक्षा करने वाली BSF को गाली दे रही हैं। ममता बंगाल में बांग्लादेशी मुसलमानों और रोहिंग्या को बसा रही हैं। उनकी संख्या वहां पर पश्चिम बंगाल के मुसलमानों से अधिक है। उनमें थोड़ी हिम्मत है तो बंगाल में NRC और CAA लागू करना चाहिए।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On the statement of West Bengal CM Mamata Banerjee, Union Minister Giriraj Singh says, “…Mamata Banerjee wants to make West Bengal like Bangladesh, that is why she is abusing the BSF which protects the country on the border. Bangladeshi Muslims… pic.twitter.com/2JTU1pZpho
— ANI (@ANI) January 3, 2025
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को BSF पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF बांग्लादेशियों की घुसपैठ में मदद करा रही। इस वजह से बंगाल में अशांति फैल रही है। केंद्र सरकार अपने एजेंडे के तहत ये करा रही है। अगर BSF इस तरह की गतिविधियों का बढ़ावा देना जारी रखती है तो फिर तृणमूल कांग्रेस उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
ममता ने कहा कि हमने कई बार केंद्र सरकार को इस बारे में जानकारी दी है। केंद्र की तरफ से जो भी फैसला लिया जायेगा, हम उसे मानेंगे। इसे लेकर हम केंद्र को एक विरोध पत्र भी भेजेंगे। बनर्जी ने अपने बयान में कहा कि BSF का काम अवैध घुसपैठ को रोकना है लेकिन वो इस्लामपुर, सीताई और चोपड़ा बॉर्डर से बांग्लादेशियों को भारत में आने दे रहे हैं। BSF महिलाओं के साथ भी अत्याचार कर रही है। ये लोग घुसपैठियों को बंगाल में एंट्री कराकर टीएमसी पर दोष दे देंगे।
ममता ने कहा कि हम चाहते हैं कि वहां भी शांति बनी रहे और यहां भी। यह (घुसपैठ) BSF का बहुत ही आंतरिक काम है, इसमें केंद्र सरकार का भी एक ब्लू प्रिंट है, अगर केंद्र सरकार का ब्लू प्रिंट नहीं होता तो ऐसा नहीं होता। बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए नर्सरी बना हुआ है।