कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं. हर बार की तरह इस बार भी बंगाल के पंचायत चुनाव में काफी हिंसा हुई. बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव के दौरान हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
बंगाल सीएम ने बताया कि पंचायत चुनाव की हिंसा में 19 लोगों की मौत हुई है. मृतक के परिजन को 2 लाख का मुआवजा और विशेष होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी. मरने वाले लोगों में टीएमसी के 10 लोग भी शामिल हैं. हम किसी भी पार्टी के रंग को देखकर सहायता प्रदान नहीं करेंगे. जिनकी भी मृत्यु हुई है उनके परिजन को सरकारी नौकरी और मुआवजा दी जाएगी.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्य की ममता बनर्जी बनर्जी सरकार घिरी हुई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल पहुंच चुकी है. भाजपा की चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने हिंसा प्रभावित उत्तर 24 परगना का दौरा किया है. इस फैक्ट फाइंडिंग टीम के संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हैं.
उत्तर 24 परगना में फैक्ट फाइंडिंग टीम ने भाजपा कार्यकर्ता सुशीला मंडल से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इनके (सुशीला मंडल) परिवार ने टीएमसी के लोगों द्वारा बूथ कैप्चर करने का विरोध किया था. इसके बाद टीएमसी के लोगों ने इनका घर तोड़ा, इनके बेटे पर तलवार से हमला किया. इनकी बहू और पति को पीटा गया. ममता बनर्जी आपके लोग गरीब की झोपड़ी में आकर तोड़-फोड़ करते हैं, आपको शर्म आनी चाहिए. ममता जी यह कौन सा लोकतंत्र है? अगर ऐसा भाजपा शासित किसी राज्य में हुआ होता तो राहुल गांधी, CPI, CP (M), नीतीश कुमार तूफान खड़ा कर देते. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…