कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. ममता ने बंगाल में बीजेपी चीफ अमित शाह की प्रस्तावित रथ यात्रा को दंगा यात्रा बताकर निशाना साधा. बीजेपी बंगाल की 42 लोकसभा सीटों को कवर करते हुए तीन रथ यात्रा निकालना चाहती है. 21 दिसंबर को कलकत्ता हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने रथ यात्रा पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
इससे पहले हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने बीजेपी को रथ यात्रा निकालने की मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस सरकार ने इसे डिविजन बेंच में चुनौती दी थी. अब डिविजन बेंच के फैसले को चुनौती देते हुए 24 दिसंबर को बीजेपी ने शीर्ष अदालत में मामले की तुरंत सुनवाई की गुहार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों के कारण बंद है और 2 जनवरी को खुलेगा.
बीजेपी की इस रथ यात्रा का नाम गणतंत्र बचाओ रैली है. सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने कहा कि शीर्ष अदालत को हाई कोर्ट की डिविजन बेंच के फैसले के खिलाफ बीजेपी की अपील मिली है. याचिका की समीक्षा की जा रही है. चीफ जस्टिस देबाशीष करगुप्ता और जस्टिस शंपा सरकार की दो जजों वाली कलकत्ता हाई कोर्ट की बेंच ने 21 दिसंबर को इस मामले को सिंगल बेंच को भेजकर राज्य एजेंसियों द्वारा दिए गए इंटेलिजेंस इनपुट पर विचार करने को कहा था. बीजेपी के शेड्यूल के मुताबिक रथ यात्राओं का उद्घाटन अमित शाह के हाथों होना था. पहली यात्रा 7 दिसंबर को कूच बेहार जिले, दूसरी दक्षिणी 24 परगना के ककद्वीप में 9 दिसंबर और तीसरी बीरभूम की तारापीठ मंदिर से 14 दिसंबर को निकलनी थी.
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…