Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Mamta Banerjee Calls BJP Rath Yatra Danga Yatra: बंगाल में बीजेपी चीफ अमित शाह की सुप्रीम कोर्ट में फंसी रथ यात्रा को ममता बनर्जी ने बताया दंगा यात्रा

Mamta Banerjee Calls BJP Rath Yatra Danga Yatra: बंगाल में बीजेपी चीफ अमित शाह की सुप्रीम कोर्ट में फंसी रथ यात्रा को ममता बनर्जी ने बताया दंगा यात्रा

Mamta Banerjee Calls BJP Rath Yatra Danga Yatra: बीजेपी पश्चिम बंगाल में सभी लोकसभा सीटों को कवर करते हुए 3 रथ यात्रा निकालना चाहती है. लेकिन ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार इसके खिलाफ है. उनका कहना है कि इससे राज्य में कानून एवं व्यवस्था बिगड़ सकती है. बीजेपी ने इस फैसले को कलकत्ता हाई कोर्ट की सिंगल बेंच में चुनौती दी थी, जिसने रथ यात्रा की मंजूरी दी थी. लेकिन टीएमसी ने डिविजन बेंच में गुहार लगाई और उसने सिंगल बेंच का फैसला पलटते हुए रथ यात्रा पर रोक लगा दी. अब बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है.

Advertisement
bjp rath yatra, mamta banerjee on rath yatra, रथ यात्रा, बीजेपी रथ यात्रा, अमित शाह, bengal bjp rath yatra, west bengal news, bengal news, india news
  • December 28, 2018 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. ममता ने बंगाल में बीजेपी चीफ अमित शाह की प्रस्तावित रथ यात्रा को दंगा यात्रा बताकर निशाना साधा. बीजेपी बंगाल की 42 लोकसभा सीटों को कवर करते हुए तीन रथ यात्रा निकालना चाहती है. 21 दिसंबर को कलकत्ता हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने रथ यात्रा पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

इससे पहले हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने बीजेपी को रथ यात्रा निकालने की मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस सरकार ने इसे डिविजन बेंच में चुनौती दी थी. अब डिविजन बेंच के फैसले को चुनौती देते हुए 24 दिसंबर को बीजेपी ने शीर्ष अदालत में मामले की तुरंत सुनवाई की गुहार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों के कारण बंद है और 2 जनवरी को खुलेगा.  

बीजेपी की इस रथ यात्रा का नाम गणतंत्र बचाओ रैली है. सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने कहा कि शीर्ष अदालत को हाई कोर्ट की डिविजन बेंच के फैसले के खिलाफ बीजेपी की अपील मिली है. याचिका की समीक्षा की जा रही है. चीफ जस्टिस देबाशीष करगुप्ता और जस्टिस शंपा सरकार की दो जजों वाली कलकत्ता हाई कोर्ट की बेंच ने 21 दिसंबर को इस मामले को सिंगल बेंच को भेजकर राज्य एजेंसियों द्वारा दिए गए इंटेलिजेंस इनपुट पर विचार करने को कहा था. बीजेपी के शेड्यूल के मुताबिक रथ यात्राओं का उद्घाटन अमित शाह के हाथों होना था. पहली यात्रा 7 दिसंबर को कूच बेहार जिले, दूसरी दक्षिणी 24 परगना के ककद्वीप में 9 दिसंबर और तीसरी बीरभूम की तारापीठ मंदिर से 14 दिसंबर को निकलनी थी.

BJP Rath Yatra In West Bengal: कलकत्ता हाईकोर्ट की संयुक्त पीठ ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा पर लगाई रोक

Tej Pratap Yadav Video: वीडियो में अर्जुन बने लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव, भाई तेजस्वी से महाभारत का ऐलान!

 

Tags

Advertisement