“अच्छी और प्यारी महिला हैं राष्ट्रपति”… TMC नेता के बवाली बयान के बाद ममता बनर्जी ने मांगी माफी

कोलकाता : बीते शुक्रवार TMC मंत्री अखिल गिरी के राष्ट्रपति के रूप वाले बवाली बयान के बाद पहली बार सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. अपनी पार्टी के मंत्री के विवादित बयान को लेकर उन्होंने माफ़ी मांगी है. इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में मीठे बोल भी बोले हैं. […]

Advertisement
“अच्छी और प्यारी महिला हैं राष्ट्रपति”… TMC नेता के बवाली बयान के बाद ममता बनर्जी ने मांगी माफी

Riya Kumari

  • November 14, 2022 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : बीते शुक्रवार TMC मंत्री अखिल गिरी के राष्ट्रपति के रूप वाले बवाली बयान के बाद पहली बार सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. अपनी पार्टी के मंत्री के विवादित बयान को लेकर उन्होंने माफ़ी मांगी है. इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में मीठे बोल भी बोले हैं.

बंगाल सीएम ने मांगी माफ़ी

सीएम ममता बनर्जी इस समय अपने मंत्री के राष्ट्रपति मुर्मू पर दिए बवाली बयान के बाद चौतरफा घिरी हुई हैं. विपक्ष लगातार सीएम मामला बनर्जी से माफ़ी की मांग कर रहा है. जहां सोमवार(14 नवंबर) को ममता बनर्जी ने TMC नेता अखिल गिरि के विवादित बयान पर माफ़ी मांग ली है. इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कहा-‘राष्ट्रपति बहुत अच्छी महिला हैं और वह बेहद प्यारी भी हैं. मैं अपने विधायक के शब्दों की कड़ी निंदा करती हूं और इसपर मैं माफी मांगती हूं. जो अखिल ने किया, वह बेहद गलत है. अगर ऐसा कभी भविष्य में हुआ तो हमारी पार्टी इसके खिलाफ ऐक्शन लेगी.’

ये है विवादित बयान

बता दें, बीते शुक्रवार अखिल गिरी ने नंदीग्राम में एक कार्क्रम के दौरान अपना संबोधन देते हुए राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी दी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसपर भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध भी जताया था. हालांकि भाजपा सांसद द्वारा महिला आयोग को शिकायत दिए जाने के बाद शनिवार को ही अखिल गिरी ने वीडियो जारी कर माफ़ी मांग ली थी. लेकिन ये मामला थमा नहीं। जहां अगले ही दिन रविवार को कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई शहरों में उनके बयान के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे. अब सीएम ममता बनर्जी ने भी माफ़ी मांग ली है.

दरअसल अखिल गिरी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘हम लोग किसी को उनकी शक्ल-सूरत से नहीं आंकते. हम राष्ट्रपति की कुर्सी का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?’

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement