September 8, 2024
  • होम
  • ममता बनर्जी और अखिलेश यादव साझा करेंगे मंच, जानें इस मुलाकात मायने

ममता बनर्जी और अखिलेश यादव साझा करेंगे मंच, जानें इस मुलाकात मायने

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : July 20, 2024, 6:41 pm IST

Akhilesh Mamata Meeting:रिलांयस प्रमुख मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी के जरिए मुंबई में इंडिया गठबंधन जुटा था.अब एक बार फिर से इंडिया गठबंधन के दो बड़े दल के नेता एक ही मंच पर नजर आएंगे. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के निमंत्रण पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव रविवार को कोलकाता के धर्मतला में एकसाथ मंच साझा करने वाले है .

टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि धर्मतला में होने वाली टीएमसी की रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव हिस्सा लेंगे. ये रैली शहीद दिवस के मौके पर आयोजित की जाएंगी . बता दें कि ममता बनर्जी 21 जुलाई 1993 में एक प्रदर्शन के दौरान मारे गए अपने कार्यकर्ताओं की याद में शहीद दिवस मनाती हैं.

मुंबई में लगी अखिलेश के आने पर मुहर

मुंबई में इंडिया गठबंधन की मुलाकात के समय ममता बनर्जी ने सपा सुप्रीमो को 21 जुलाई को कोलकाता में आयोजित होने वाली कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. जिसे अखिलेश यादव ने स्वीकार कर लिया था.

ममता के साथ अखिलेश के बेहतर रिश्ते

इंडिया गठबंधन में शामिल ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के रिश्ते अच्छे हैं. यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार किया था. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के लिए भदोही सीट गठबंधन के तहत दी थी.

रिश्तों में जमी बर्फ पिघलेगी

सियासी जानकारों का मानना है कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका पर हमेशा से मुखर रहने वाली ममता बनर्जी के साथ अखिलेश यादव की मुलाकात गांधी परिवार के लिए सुकून देने वाला हो सकती है. बता दें यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन है. अखिलेश यादव का राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बेहतर रिश्ते हैं.

अखिलेश यादव की ओर से गांधी परिवार और ममता बनर्जी के रिश्तों में जमी बर्फ को पिघलाने की कोशिश हो सकती है. कहा जा रहा है कि अखिलेश और ममता की मुलाकात से बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़े :हरियाणा चुनाव: आम आदमी पार्टी की 5 गारंटियां- मुफ्त बिजली, इलाज…

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन