• होम
  • राज्य
  • सत्ता के लिए तुम्हारी बलि चढ़ा देंगे नायडू-नीतीश, इमामों-मौलवियों के साथ बैठक में ममता का बड़ा ऐलान, बोली मुस्लिमों के लिए मैं दूंगी खून

सत्ता के लिए तुम्हारी बलि चढ़ा देंगे नायडू-नीतीश, इमामों-मौलवियों के साथ बैठक में ममता का बड़ा ऐलान, बोली मुस्लिमों के लिए मैं दूंगी खून

पश्चिम बंगाल की मुखिया ममता बनर्जी ने राजधानी कोलकाता में वक्फ कानून को लेकर बड़ा सम्मलेन किया है। इसमें राज्यभर के इमामों, मौलवियों और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Mamata Banerjee
inkhbar News
  • April 16, 2025 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुखिया ममता बनर्जी ने राजधानी कोलकाता में वक्फ कानून को लेकर बड़ा सम्मलेन किया है। इसमें राज्यभर के इमामों, मौलवियों और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। नेताजी इंडोर स्टेडियम में मीटिंग के दौरान ममता ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर बड़ा हमला किया। साथ में मुस्लिम समाज को भरोसा दिलाया कि वो उनके लिए अपना खून तक देंगी।

नीतीश-नायडू पर उठाए सवाल

ममता बनर्जी ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू को देखिए, वो चुप हैं, नीतीश बाबू चुप हैं। आप सभी उन्हें वोट देते हैं, लेकिन वो सत्ता के लिए आप सभी की बलि चढ़ा सकते हैं। आप नीतीश को वोट देते हैं लेकिन वो पूरा समर्थन बीजेपी को देते हैं। इससे उन्हें क्या मिलता है- थोड़ी सी सत्ता। ममता बनर्जी ने कहा कि आपको सत्ता देने के लिए हम अपना दिल दे सकते हैं, अपना खून दे सकते हैं लेकिन आपने (नायडू-नीतीश) क्या किया?

भाजपा करा रही ये सब

ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल को बदनाम करने के लिए कुछ मीडिया संगठनों को दूसरे राज्यों में हिंसा के वीडियो प्रसारित करने के लिए पैसे दे रही है। ममता ने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अगर कोई भाजपा के मुद्दे पर अशांति पैदा करना चाहता है तो उन पर नियंत्रण रखें। सभी को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, यही परंपरा है।

 

बूढ़ी हुई मां तो काशी में फेंक आए बेटी-दामाद, झोला में रखा दिया कटोरा नहीं दिए एक भी रुपये, दशा देखकर रो पड़े लोग