September 20, 2024
  • होम
  • गवर्नर सीवी आनंद बोस पर ममता बनर्जी का निशाना, दोनों के बीच आपसी टकराव

गवर्नर सीवी आनंद बोस पर ममता बनर्जी का निशाना, दोनों के बीच आपसी टकराव

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : May 11, 2024, 8:27 pm IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बीच आपसी टकराव कम देखने को नहीं मिल पा रहा है. इस बीच यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद ममता बनर्जी ने कहा कि अगर वो चाहेंगे तो वह उनसे सड़कों पर मिलेंगी, लेकिन राजभवन में नहीं जाएंगी, क्योंकि अगर बगल में भी बैठ जाए तो वह पापा ही होगा.

 

पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी

 

ममता बनर्जी ने सीसीटीवी फुटेज की स्क्रीनिंग का भी जिक्र किया है, जब राजभवन के एक कर्मचारी ने राज्यपाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें कि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि इसे एडिट किया गया था. उन्होंने कहा कि उनके पास पूरी फुटेज तो है, वहीं उनके पास वीडियो वाली एक पेन ड्राइव भी है.

 

 

एफआईआर दर्ज हुआ था

 

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस पर पिछले हफ्ते एफआईआर दर्ज हुआ था, दरअसल  ये एफआईआर और कोई नहीं बल्कि राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने कराया था, जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ बोस ने राजभवन में 24 अप्रैल और दो मई को छेड़खानी की थी. तृणमूल प्रमुख यानी कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि दीदीगीरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लेकिन श्रीमान राज्यपाल मैं कहती हूं कि आपकी भी दादागीरी अब कोई काम नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि बोस को साफ करना चाहिए कि उनके खिलाफ इस तरह का आरोप लगाने के बाद उन्हे अपना पद क्यों नहीं सौपना चाहिए. मैंने सुना है कि उन्होंने प्रेस को कल बुलाया था. क्या उसने तुम्हें पूरी चीज दिखा दी है?

 

 

ममता ने क्कया हा था?

 

जिसके लिए सीवी आनंद बोस ने अपने खिलाफ लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों पर सफाई दी थी, वहीं उन्होंने 9 मई को राजभवन की कई सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई थीं. वहीं इस पर सीएम ममता ने कहा था कि राज्यपाल ने एक संपादित वीडियो जारी किया. मैंने पूरी फुटेज को देखा और ये घटना हैरान कर देने वाली है. सीएम ने कहा कि मुझे राज्यपाल का एक और वीडियो मिला है, जिसमें देखा गया कि उनका आचरण शर्मनाक है.

वहीं अपने पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए गवर्नर सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन पर गंदी राजनीति का आरोप भी लगाया. सीवी बोस ने कहा कि मैंने हमेशा यह रुख अपनाया कि उनकी राजनीति मेरे बस की बात नहीं है और मैंने उस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया, हालांकि, अब मेरे खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों के कारण मै आपको यह बताने के लिए मजबूर हो गया हूं कि ममता बनर्जी की जो राजनीति है वो गंदी है.

 

 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की 11 सीटों पर थमा प्रचार का शोर, पंकजा मुंडे समेत मैदान में ये नेता

ये भी पढ़ें: सभी शक्ति-संसाधन और दुनिया के सारे नेता आपके साथ… फिर अकेले कैसे? प्रियंका के PM मोदी से सवाल

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन