Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ममता बनर्जी बोलीं, दंगा भड़काने के लिए धार्मिक स्थलों पर मांस फिंकवा रही भाजपा-आरएसएस

ममता बनर्जी बोलीं, दंगा भड़काने के लिए धार्मिक स्थलों पर मांस फिंकवा रही भाजपा-आरएसएस

ममता बनर्जी ने भाजपा- आरएसएस पर दंगा भड़काने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘वे लोग दो समुदायों में दंगा शुरू करवाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. मैं निश्चिंत हूं कि वे लोग रामनवमी में इसी तरह की ट्रिक अजमाने की कोशिश करेंगे. मुझे यह देखने की जरूरत नहीं है कि कौन हिंदू है कौन मुसलमान है. मैं सभी के पक्ष में हूं. एक अपराधी एक अपराधी है.’

Advertisement
West Bengal BJP Rath Yatra Mamata Banerjee
  • March 5, 2018 10:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों ही संगठन धार्मिक जगहों पर गुप्त रूप से मांस फेंककर सांप्रदायिक दंगा कराने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने हाल ही में धार्मिक जगहों पर मिले मांस के मामले पर पुलिस से आरोपियों को पकड़ने के लिए सभी क्षेत्रों में सामुदायिक विकास समितियां गठित करने के लिए आग्रह किया. ममता ने स्थानीय लोगों को ऐसे मामलों में साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए भी कहा है. झारग्राम में आयोजित प्रशासनिक बैठक में ममता ने कहा कि ‘उन लोगों ने हाल में नई साजिश को शुरू किया है. वे लोग कुछ लोगों को पैसे दे रहे हैं और उन्हें मंदिर और मस्जिद में मांस फेंकने के लिए कह रहे हैं. यह एक साजिश है, भाजपा और आरएसएस द्वारा जानबूझकर सांप्रदायिक दंगा फैलाने का प्रयास है.’

ममता ने कहा, ‘वे लोग दो समुदायों में दंगा शुरू करवाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. मैं निश्चिंत हूं कि वे लोग रामनवमी में इसी तरह की ट्रिक अजमाने की कोशिश करेंगे. मुझे यह देखने की जरूरत नहीं है कि कौन हिंदू है कौन मुसलमान है. मैं सभी के पक्ष में हूं. एक अपराधी एक अपराधी है.’

उन्होंने कहा कि ‘हमने ऐसी घटनाएं उत्तर 24 परगना जिले में दो जगहों पर कम अंतराल में देखी हैं. हाबरा में भाजपा-आरएसएस के लोग इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं. इसलिए मैं उनका नाम ले रही हूं. अगर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता इस मामले में गिरफ्तार होते, तो मैं उनका नाम भी लेती. इस पर नजर रखने के लिए स्थानीय लोगों को जोड़ें. अगर कोई ऐसे अपराधी को पकड़ता है तो उसे एक हजार रुपये की इनामी राशि दें. अगर वे सफलतापूर्वक ऐसे अपराधियों को पकड़वाते हैं तो मैं कुछ को नौकरी दूंगी और कुछ को धनराशि दूंगी.’

चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री तो माणिक सरकार सबसे गरीब CM: ADR रिपोर्ट

राजस्थान और बंगाल में चुनाव आयोग ने कैसा ईवीएम भेजा कि भाजपा की दुर्गति हो गई !

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में हो शामिल हो सकती हैं जया बच्चन, लड़ सकती हैं राज्यसभा चुनाव

Tags

Advertisement