कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारत में राजनीति के क्षेत्र का बड़ा चेहरा है. अगर राजनीति के दिग्गज नेताओं का जिक्र किया जाये और उसमें ममता बनर्जी का नाम न आये ऐसा हो ही नहीं सकता. सियासी गलियारे में दाव पेंच के लिए ममता बनर्जी हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन हाल ही में ममता बनर्जी कुछ ऐसा करती नजर आयी हैं जिससे हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. बता दे कि ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बैडमिंटन खेलते हुई नजर आ रही है.
वीडियो के कैप्शन में ममता जी ने लिखा है कि हम खेलों को पसंद करते हैं. साथ ही इस 32 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि सफेद साड़ी और शॉल में लिपटी ममता बनर्जी बैडमिंटन कोर्ट पर अपना हुनर दिखाती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी अपने साथियों के साथ बैडमिंटन को शानदार ढंग से खेलते हुए भी दिखायी दे रही हैं.
हालांकि ममता बनर्जी संगीत, कविताऐं और चित्रकारी में भी महारथ हासिल है. उनकी द्वारा बनायी गयी पेंटिंग राष्ट्रपति भवन में लटकी हुई है. साथ ही ममता बनर्जी द्वारा लिखित कविता बंगाल के स्कूलों में पढ़ायी जाती है. इसके अलावा रूद्रचैय्या (सूरज की रोशनी और छाया) शीर्षक वाले सभी गीतों के साथ उनका एक म्यूजिक एल्बन भी है. जिसे उन्होंने खुद ही लिखा है.
बता दे ममता बनर्जी का ये वीडियो खेल भावना के साथ-साथ उनकी फिटनेस का भी परिचय देता है. वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में लगी हुई हैं.
Maushmi Chaterjee Joins BJP: बंगाल में एक और हीरोइन बीजेपी का चेहरा, मौसमी चटर्जी भाजपा में शामिल
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…