मुंबई, सियासी संकट के बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के बयान और कांग्रेस की नाराजगी से जुड़े सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता शिवसेना एमवीए से बाहर आएगी या नहीं. खड़गे आगे कहते हैं कि “हो सकता है कि संजय राउत […]
मुंबई, सियासी संकट के बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के बयान और कांग्रेस की नाराजगी से जुड़े सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता शिवसेना एमवीए से बाहर आएगी या नहीं. खड़गे आगे कहते हैं कि “हो सकता है कि संजय राउत ने मैसेज देने के लिए ऐसा कहा हो. (महाविकास अघाड़ी) एमवीए महाराष्ट्र के विकास के लिए बना है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का मकसद यही है कि अगर विधायक मुंबई आकर CM से मिलेंगे तो हो सकता है कि इस संकट का समाधान निकल जाए.
महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाने के लिए एक स्थिर सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा और केंद्र पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। वे राष्ट्रपति चुनाव के लिए ऐसा कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि हम सभी (कांग्रेस, NCP, शिवसेना) महा विकास अघाड़ी को मजबूत करेंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस pic.twitter.com/TjY9Kh4lPo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
खड़गे ने कहा कि उनकी और संजय राऊत की बात हुई है, राउत चाहते हैं कि पहले एक बार विधायकों से बात तो हो. खड़गे ने आगे बताया “महाराष्ट्र में गड़बड़ हो रही है. सरकार गिराने के लिए भाजपा पूरी कोशिश कर रही है. यह सब संकट बीजेपी का खेल है. भाजपा तोड़फोड़ कर MVA की सरकार को हटाना चाहती है.”
बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। शिवसेना के विधायकों को वो पहले सूरत लेकर गए, सूरत में किसकी सरकार है आप जानते हैं। फिर उसके बाद गुहवाटी लेके गए। ये बीजेपी का खेल है: राज्य सभा में प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली pic.twitter.com/WRr7hKzdjr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की पार्टी पर पकड़ लगातार कमजोर हो रही है। 35 से अधिक शिवसेना विधायकों के बागी होने के बाद अब सांसदो ने भी मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 10 से अधिक शिवसेना के सांसद इस समय एकनाथ शिंदे के संपर्क में है और वो भी किसी भी वक्त बगावत कर सकते है।
बता दें कि शिवसेना विधायकों का लगातार शिंदे गुट में शामिल होना जारी है। शिवसेना, निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों को लेकर इस वक्त एकनाथ शिंदे असम के एक होटल में मौजूद है। जानकारी के मुताबिक शिंदे के पास करीब 40 शिवसेना के और 8 अन्य विधायक मौजूद है। जिसके बाद बाद अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खेमे में सिर्फ 16 विधायकों के होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के मौजूदा हालात पर भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व नजर बनाये हुए है। लेकिन अभी तक बीजेपी शिवसेना की अंदरूनी लड़ाई में स्थिति साफ होने का इंतजार कर रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने सरकार बनाने की संभावनाओं पर गंभीरता से काम शुरू कर दिया है। फिलहाल कई छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों से बीजेपी राज्य नेतृत्व संपर्क में है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें