Advertisement

मॉल के वॉशरुम में लड़कियां कर रही थी गलत काम, वीडियो हुआ वायरल…

पुणे: पुणे-अहमदनगर रोड पर स्थित एक मशहूर मॉल है, जहां के वॉशरूम में दो लड़कियों को ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो लड़कियां जब बाथरूम में ड्रगस ले रही थीं, तो एक महिला उन्हें रंगें हाथ पकड़ लेती है. […]

Advertisement
मॉल के वॉशरुम में लड़कियां कर रही थी गलत काम, वीडियो हुआ वायरल…
  • June 26, 2024 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

पुणे: पुणे-अहमदनगर रोड पर स्थित एक मशहूर मॉल है, जहां के वॉशरूम में दो लड़कियों को ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो लड़कियां जब बाथरूम में ड्रगस ले रही थीं, तो एक महिला उन्हें रंगें हाथ पकड़ लेती है. वहीं महिला उनका वीडियो बना लेती है और उन्हें बाहर आने को कहती है.

 

वीडियो पब का है

 

हालांकि इसी तरह का मामला पहली बार नहीं हैं, इससे पहले भी ऐसा मामला आ चुका है. कुछ दिन पहले ही पुणे से एक इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो युवा को ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया था. वायरल वीडियो फर्ग्युसन रोड पर स्थित L3 बार पब का बताया जा रहा है.

जहां लड़के को देर रात वॉशरूम में ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया था. इस तरह के मामले को लेकर पुणे पुलिस अब एक्शन मोड में है. पुलिस ने पब संचालक के साथ-साथ 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं 8 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

 

 

सामान जब्त किया गया

 

बता दें कि पुलिस ने पब के सामान को भी जब्त कर लिया है. जिसमें उन्होंने पब का डीवीआर, लाइट-साउंड, टीवी समेत तमाम सामान कब्जे में ले लिया है. इस बीच पब को स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट ने सील कर दिया है.

रात 1 बजे पब बंद होने के बाद 40 से 50 लोगों को बैक डोर से एंट्री दी गई. ड्रग पार्टी सुबह तक चली. पब में जो लोग मौजूद थें और पार्टी कर रहे थें, उनसे आईडी कार्ड भी नहीं मांगी गई.

 

 

ये भी पढ़ें: भाई-बहन में मोहब्बत, शादी के बाद भी चला अफेयर, ऐसे खुला राज, फिर आई कयामत…

 

 

Advertisement