मुंबई. Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट केस में लेफ्टनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा समेत अन्य आरोपियों पर हत्या और आतंकी साजिश की धाराओं के तहत आरोप गठन के दौरान जज ने एक आरोपी से उसका मौजूदा पता पूछा तो उसने कहा गुरुग्राम (गुड़गांव पहले कहते थे) और साथ में ये भी कहा कि वहीं जहां एक जज के परिवार का मर्डर हुआ है. जज ने आरोपी से पूछा कि अपडेटेड पता बताओ तो आरोपी ने कहा गुरुग्राम. जज ने कहा कि वही जगह न जहां मारुति का प्लांट है. इस पर आरोपी ने कहा कि उसे मारुति के प्लांट के बारे में नहीं पता लेकिन वही शहर जहां हाल ही में एक जज की बीवी और बेटे का मर्डर हुआ है.
कोर्ट में मौजूद एक पत्रकार काजल अय्यर ने ट्वीटर पर बताया है कि कोर्ट में क्या हुआ. अय्यर के मुताबिक जज ने आरोपी के इस जवाब पर कोई रिएक्शन या झिड़की नहीं दी लेकिन बाद में भी जब आरोपी ऐसी ही फिजूल की बातें कर रहा था तो उन्होंने आरोपी को डांटा और आरोपी को माफी मांगनी पड़ी. बताते चलें कि इसी महीने की शुरुआत में गुरुग्राम में जज कृष्णकांत शर्मा की बीवी और बेटे को उनके ही पीएसओ ने बाजार में गोली मार दी थी. जज की पत्नी और बेटे दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
महाराष्ट्र के नाशिक जिले के मालेगांव में 8 सितंबर, 2006 को कई बम धमाके हुए थे जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी. इस धमाके में हिन्दूवादी संगठन अभिनव भारत का नाम आया था और आगे चलकर इसकी जांच में सेना के अफसर रहे कर्नल पुरोहित और साध्वी प्राची जैसे लोग आरोपी बनाए गए.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…