कोलकाता, पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां रविवार को एक बच्चे ने खेल खेल में बम उठा लिया. बम उठाने के बाद हुए धमाके से 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बच्चे ने उठाया बम दिल दहला देने वाली ये घटना […]
कोलकाता, पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां रविवार को एक बच्चे ने खेल खेल में बम उठा लिया. बम उठाने के बाद हुए धमाके से 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
दिल दहला देने वाली ये घटना मालदा के कालियाचक के गोपालगंज चौकी के गोपालनगर गांव में घटी है. जहां रविवार को पूरा इलाका धमाके की आवाज़ से दहल उठा. ये धमाका निखिल साहा नाम के स्थानीय निवासी के घर के बिलकुल पीछे हुआ. जहां बच्चों का एक समूह खेल रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार खेल खेलते बच्चों के इस समूह में एक बच्चे ने बम को गेंद समझकर जैसे ही उठाया बम में विस्फोट हो गया. घटना में घायल सभी 5 बच्चों की उम्र 8 से 10 के बीच बताई जा रही है.
विस्फोट हुए बम के अलावा भी दो और बम से भरे जार भी मौके से बरामद किये गए हैं. फिलहाल बम निरोधक दस्ता मौके पर अपनी टीम के साथ जांच में जुटा हुआ है. इलाके में पाए गए सभी बमों को निष्क्रिय करने की कोशिश भी जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बमों से भरे दो जार जिस ज़मीन से बरामद किये गए हैं वो टीएमसी कार्यकर्ता सेंतु मिया की बताई जा रही है. सेंतु मिया के बेटे सऱीफ हुसैन क्षेत्र के टीएमसी युवा मोर्चा अध्यक्ष भी हैं. जहां इस बम के बरामद होने पर अन्य टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि इलाके पर कब्ज़ा जमाने और आतंक फैलाने के लिए सरीफ और उसके गुट के लोगों ने बमबारी की थी. वहीं सरीफ हुसैन. ने इस बात से साफ इंकार किया है. बता दें, पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच ही आपसी गुटबाज़ी जारी है.
यह भी पढ़ें: