Advertisement

यूपी पुलिस के सिपाही को रील बनाना पड़ा महंगा, एसपी ने उसके खिलाफ लिया एक्शन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस में भर्ती नए सिपाही को रील बनाना महंगा पड़ा है, उन्होंने अपनी एक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अनुराग आर्य ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया […]

Advertisement
यूपी पुलिस के सिपाही को रील बनाना पड़ा महंगा, एसपी ने उसके खिलाफ लिया एक्शन
  • June 15, 2024 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस में भर्ती नए सिपाही को रील बनाना महंगा पड़ा है, उन्होंने अपनी एक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अनुराग आर्य ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली में तैनात विकास यादव पर रील बनाने का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह यूपी पुलिस के सोशल मीडिया नियमों को भी भूल गया. उसका इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है जिसमें वह अपने साथी सिपाहियों के साथ बैठकर रील बना रहा है.

एसपी ने किया लाइन हाजिर

सिपाही विकास यादव ने रील बनाने के बाद इस रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जैसे ही इस बात की जानकारी एसपी अनुराग आर्य को हुई तो तत्काल विकास यादव को लाइन हाजिर करते हुए उन्होंने उसके खिलाफ विभागीय जांच करने का आदेश दे दिया.

विभागीय जांच का आदेश

इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि विकास यादव का यह कृत्य यूपी पुलिस के सोशल मीडिया नियमोंन के विरुद्ध है जिसके चलते उसे लाइन करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also read….

बॉर्डर 2′ की रिलीज डेट का ऐलान, आलिया भट्ट फिर हुईं डीपफेक का शिकार…

Advertisement