Delhi Railway Stations News: दिल्ली डिवीजन के 13 रेलवे स्टेशनों का ‘अमृत भारत’ योजना के तहत कायाकल्प किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों की सुविधाओं में सुधार और रेल की सुरक्षा एवं आधुनिकीकरण को बढ़ावा देना है। उत्तर रेलवे ने इस संबंध में जानकारी दी है।
उत्तर रेलवे के अनुसार, दिल्ली डिवीजन के निम्नलिखित रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा:
1. आदर्श नगर दिल्ली
2. आनंद विहार
3. बिजवासन
4. पुरानी दिल्ली
5. दिल्ली कैंट
6. दिल्ली सराय रोहिल्ला
7. दिल्ली शाहदरा
8. हजरत निजामुद्दीन
9. नरेला
10. नई दिल्ली
11. सब्जी मंडी
12. सफदरजंग
13. तिलक ब्रिज
उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली डिवीजन का वार्षिक औसत बजट 2,582 करोड़ रुपये है। 2014 से 2024 के बीच, इस डिवीजन ने 100 फीसदी ट्रैक विद्युतीकरण प्राप्त करने के लिए 2.4 किमी नए ट्रैक का निर्माण और 4 किमी ट्रैक का विद्युतीकरण किया है।
रेलवे की चल रही परियोजनाओं में 302 किमी नए ट्रैक बनाने की योजना शामिल है, जिस पर 4,778 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। 2014 से अब तक, तेरह रेल फ्लाईओवर और अंडरब्रिज का कंस्ट्रक्शन किया जा चुका है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा रेल सुरक्षा और स्वचालित ट्रेन-सुरक्षा सिस्टम ‘कवच’ पर खर्च करेगी। इस साल रेलवे के लिए 2,62,200 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें से 1,08,795 करोड़ रुपये सुरक्षा संबंधी गतिविधियों के लिए हैं।
ये भी पढ़ें: चोट पर कच्ची हल्दी क्यों लगाई जाती है? जानें कैसे भरती हैं आपके घाव
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा से भवन तक 13 किलोमीटर…
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…