गोरखपुर/नई दिल्ली। देशभर में आज मकर संक्रांति का पर्व मनाया धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakkhpur) के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में पूजा अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री योगी ने ब्रह्ममुहूर्त पर पूरे विधि विधान के साथ भगवान गोरखनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाई और मंगल कामना की है।
सीएम योगी की मकर संक्रांति पूजा की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें मुख्यमंत्री योगी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने सभी प्रदेशवासियों को इस उत्सव की बधाई दी और कहा कि जगत पिता सूर्य की उपासना के पावन पर्व ‘मकर संक्रांति’ (खिचड़ी) की सबी प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान भास्कर की किरणें चराचर जगत में नई उमंग, नए उत्साह तथा नई जीवंतता प्रदान करें, यही प्रार्थना है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है। मकर संक्रांति के अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं को हृदय से बधाई तथा मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं। जगतपिता सूर्य की उपासना का ये पावन पर्व उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में अलग-अलग रूपों तथा नामों में मनाया जाता है। प्रदेश में इस त्योहार पर अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नामों से श्रद्धालुजन इस अवसर पर कार्यक्रम को आयोजित करते रहे हैं।
हिंदू धर्म में हर महीने पड़ने वाले व्रत और त्योहारों का विशेष महत्व होता है. बता दें कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार पौष माह में मकर संक्रांति के त्योहार का विशेष महत्व होता है. इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी यानि आज मनाया जा रहा है. दरअसल मकर संक्रांति पर गंगा स्नान, दान और पूजा का विशेष महत्व होता है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन गंगा में डुबकी लगाने और भगवान सूर्य को जल चढ़ाने से व्यक्ति को जीवन की सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख और समृद्धि आती है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…