पंजाब के अमृतसर से बड़े ट्रेन हादसे की खबर है जिसमें 60 से अधिक लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. अमृतसर के जोड़ा बाजार रेलवे फाटक के किनारे विजयदशमी पर रावण पुतला का कार्यक्रम देख रहे लोग जालंधर एक्सप्रेस के चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि पटरी पर खड़े होकर पुतल दहन देख रहे लोग और दहन के बाद गिर रहे पुतले की आग की लपटों से बचने के लिए पटरी की तरफ भागे लोग तेज ट्रेन की चपेट में आ गए. पटाखों की शोर में पटरी पर खड़े या उस तरफ भागे लोगों को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं पड़ी.
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर के पास जोड़ा बाजार इलाके में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है. दशहरा पर जोड़ा बाजार रेलवे फाटक के पास पटरियों के किनारे रावण का पुतला दहन कर रहे लोगों की बड़ी भीड़ जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई. घटनास्थल पर 200 मीटर तक हताहत लोगों के शव बिखरे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया से कहा है कि लोग बड़ी संख्या में पटरी पर खड़े थे और गिर रहे पुतले से बचने के लिए पटरी की तरफ भागे थे जिस वजह से मरने वालों की संख्या 100 या उससे भी ज्यादा हो सकती है.
रावण दहन के कार्यक्रम में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पहुंची थीं जिसकी वजह से काफी लोग जुटे थे और पटरी पर खड़े होकर रावण दहन का कार्यक्रम देख रहे थे. इस बीच पुतल दहन हो गया और एक तो पटाखे की तेज आवाज में तेजी से आ रही ट्रेन की आवाज गुम हो गई और दूसरा गिर रहे पुतले की आग की लपटों से बचने के लिए पटरी की ओर लोग भागे.
पहले से पटरी पर खड़े होकर दहन देख रहे लोग और गिर रहे जलते पुतले से बचने के लिए पटरी की तरफ भागे लोग बड़ी संख्या में आ रही जालंधर एक्सप्रेस से कटकर मारे गए. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि मरने वालों की संख्या 100 तक या उससे ज्यादा भी हो सकती है.
#WATCH The moment when DMU train 74943 ran over people who were watching #Dussehra celebrations in Choura Bazar near #Amritsar (Source Unverified) pic.twitter.com/XJN37vB0md
— ANI (@ANI) October 19, 2018
अमृतसर हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं.
Amritsar train accident: #Amritsar Railway helpline number is 0183- 2223171, 0183 2564485.
— ANI (@ANI) October 19, 2018
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बचाव राहत टीम पहुंच गई. राहत टीम घायलों को अस्पताल भेज रही है. घटनास्थल पर मौजूद लोग काफी आक्रोशित हैं और नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ तीखी नारेबाजी कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन को पहले से पता था कि पटरी के किनारे पुतला दहन है तो उसे रेलवे को इसकी सूचना देनी चाहिए थी और ट्रेन को अलर्ट करना चाहिए था कि इस इलाके से गुजरने के दौरान ट्रेन धीमी रहे. आक्रोशित लोगों को आरोप है कि घटना के बाद सिद्धू लोगों को उनके हाल पर छोड़कर अपनी कार में बैठकर चली गईं. हालांकि नवजोत कौर ने सफाई देते हुए कहा कि हादसे से 15 मिनट पहले वे कार्यक्रम से जा चुकी थी. उन्हें रास्ते में इस घटना की सूचना मिली.
अमृतसर में बड़ा रेल हादसा…कई लोगों के मरने की ख़बर.. अमृतसर के जोड़ा बाजार इलाके के पास रावण का पुतला रेलवे ट्रैक पर जलाया जा रहा था..जिसके कारण हादसा हुआ @PiyushGoyal @capt_amarinder @Inkhabar @PMOIndia
— यतेन्द्र शर्मा @YatendraMedia (@YatendraMedia) October 19, 2018