पटना/समस्तीपुर: इन दिनों देश में ट्रेन हादसे बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों से इस तरह के मामले आ रहे। ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर का है, जहां एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते रह गया। जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के पास बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। यह दरभंगा […]
पटना/समस्तीपुर: इन दिनों देश में ट्रेन हादसे बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों से इस तरह के मामले आ रहे। ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर का है, जहां एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते रह गया। जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के पास बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। यह दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी।
हादसे की वजह कपलिंग टूटना बताया जा रहा है। हालांकि किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के बीच बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के डिब्बे इंजन से अलग हो गए। घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। फिलहाल इंजन से डिब्बों से जोड़ा जा रहा है। इससे पहले 21 जुलाई को समस्तीपुर जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में धमाका हुआ था। जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में अग्निशमन यंत्र फट जाने के कारण जोर से धमाका हुआ। इससे मौके पर भगदड़ मच गया।
नीतीश सरकार को SC से बड़ा झटका, 65% आरक्षण आदेश पर लगा रहेगा रोक