लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. रूट डायवर्जन के कारण प्राइवेट बस गलत साइड से आ रही थी. इससे दोनों बसें आपस में जोरदार भिड़ंत हो गईं. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 49 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई. ये सभी लोग गुरुपूर्णिमा के मौके पर हरिद्वार शांतिकुंज गए थे. जहां से स्नान कर वापस घर लौट रहे थे.
यह दुखद घटना मिलक रामपुर के कोतवाली नेशनल हाईवे पर सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक, यूपी के श्रावस्ती से श्रद्धालु निजी बस से गुरुपूर्णिमा के मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान और शांतिकुंज गए थे. बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे. सोमवार को सभी लोग शांतिकुंज से घर के लिए निकले. उसी वक़्त लखनऊ से आ रही UP रोडवेज की बस से टकरा गई. UP रोडवेज की बस दिल्ली जा रही थी. इस बस में ज्यादातर यात्री सीतापुर से सवार हुए थे और दिल्ली जा रहे थे. रूट डायवर्जन के कारण प्राइवेट बस गलत साइड से आ रही थी. इसी दौरान मिलक हाईवे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने दोनों बसों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और तुरंत घायल यात्रियों को मिलक CHC में एडमिट कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में 3 यात्रियों की तुरंत मौत हो गई. इस हादसे में 49 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें से 40 से ज्यादा यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस प्रशासन ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
Also read…
बिहार में पहली सोमवारी को हुआ बड़ा हादसा, नहाने के दौरान नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…