राज्य

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त

बंगाल: पश्चिम बंगाल में सोमवार (17 जून) यानि आज सुबह 9 बजे बड़ा रेल हादसा हो गया। सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई.

इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की आखिरी की तीन बोगियां गंभीर तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. एक बोगी दूसरी बोगी के ऊपर आकर हवा में लटक गयी. दूसरी बोगी ट्रैक पर पलटी हुई दिखी. हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 30 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया. रेस्क्यू जारी है.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा से एक दुखद ट्रेन दुर्घटना की जानकारी मिली. मैं सदमे में हूं। हालाँकि पूरी जानकारी की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए टीमों को मौके पर भेजा गया है। डीएम और एसपी को भी मौके पर भेजा गया है. रेस्क्यू युद्ध स्तर पर चल रहा है.

हवा में लटकी ट्रेन की बोगी

इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की आखिरी की तीन बोगियां गंभीर तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. एक बोगी तो दूसरी बोगी के ऊपर आकर हवा में लटक गई. वहीं दूसरी बोगी ट्रैक पर पलटी दिखाई दी. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान इन्हीं तीनों बोगियों को पहुंचा है. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है. बोगी में मौजूद घायल यात्री कराहते दिखाई दिए. रेस्क्यू टीम सभी को बाहर निकालकर अस्पताल भेजने में जुटी हुई है.

हादसे की जांच की जाएगी

सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलने के बाद कुछ दूरी पर आगे बढ़ी थी। जैसे ही ट्रेन रंगापानी इलाके में पहुंची तो पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा सुबह करीब 8:45 बजे हुआ. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी. मालगाड़ी के चालक से भी पूछताछ की जाएगी. इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या यह हादसा किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से हुआ है. स्टार्टिंग तौर पर मालूम चला कि सिग्नलिंग की प्रॉब्लम की वजह से मालगाड़ी उसी लाइन पर चली गई थी.

हेल्पलाइन नंबर जारी

इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर रेस्क्यू में जुटी हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, रेलवे ने घायलों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. घायलों के परिजन 033-23508794, 033-23833326 पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं.

Also read..

जन्मदिन पर बच्ची के साथ मां-बाप को रॉयल एंट्री करनी पड़ी महंगी, जलते पटाखों के बीच फंसी मासूम, देखें यहां

Aprajita Anand

Recent Posts

यूपी का हवसी दरोगा! पहले महिला कांस्टेबल की नाइट ड्यूटी लगाता और फिर अंधेरे में…

महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…

6 minutes ago

पचासों हिंदुओं को मारने वाले आतंकी के जनाजे में नेता-अभिनेता सब पहुंचे, लोग बोले- देख लो हिंदुओं!

कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…

24 minutes ago

फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे तो भभक उठे एकनाथ शिंदे, कहा- अब हम इनके साथ…

फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…

44 minutes ago

खड़गे के आरोप पर शाह का करारा जवाब, संविधान और अंबेडकर विरोधी कांग्रेस पार्टी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…

47 minutes ago

लिव इन में रहने वालों के लिए खुशखबरी, समाज को छोड़ो और जियो जिंदगी, कोर्ट ने दी इजाजत

कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…

53 minutes ago

महिला ने 6 साल के बच्चों को पीटा, पड़ोसी को भी मारा थप्पड़, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…

1 hour ago