September 24, 2024
  • होम
  • सुकमा में नक्सलियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, भारी मात्रा में सामग्री बरामद

सुकमा में नक्सलियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, भारी मात्रा में सामग्री बरामद

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : September 24, 2024, 6:17 pm IST

नई दिल्ली: सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है, जब पुलिस ने एक मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया। यह घटना चिंतलनार और मुकरम कैम्प के पास हुई, जहां पुलिस ने गश्ती दल के साथ मिलकर कार्रवाई की।

गश्ती दल पर हमला

सोमवार को गश्ती दल जब चिंतावागू नदी के किनारे जंगल में पहुंचा, तभी नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी नक्सलियों को जवाब देने के लिए मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।

रातभर चली मुठभेड़

मुठभेड़ रात से सुबह तक जारी रही। नक्सलियों की गोलीबारी जब थम गई, तो पुलिस ने मौके पर सर्च अभियान चलाया और वहां दो नक्सलियों के शव बरामद किए। भीषण फायरिंग के कारण नक्सली शव छोड़कर भागने पर मजबूर हुए।

पुलिस की रणनीति सफल

मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों पर भारी पड़ते हुए उन्हें खदेड़ दिया। इस कार्रवाई में जगरगुंडा एरिया कमेटी और पीएलजीएल बटालियन के नक्सली शामिल थे। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद होने की सूचना है।

 

ये भी पढ़ें:  दमोह में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को कुचला, 7 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें:  शराब के शौकीन लोगों के लिए गुड न्यूज़, बहुत जल्द ब्रांड व्हिस्की होगी सस्ती

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन