उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, उपेंद्र अग्रवाल समेत तीन IPS अधिकारियों का तबादला

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यहां योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बता दें कि एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. इससे पहले 13 जुलाई को योगी सरकार ने राज्य में 10 आईपीएस अधिकारियों […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, उपेंद्र अग्रवाल समेत तीन IPS अधिकारियों का तबादला

Vaibhav Mishra

  • July 20, 2024 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यहां योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बता दें कि एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. इससे पहले 13 जुलाई को योगी सरकार ने राज्य में 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था.

इन IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें आईपीएस ऑफिसर उपेंद्र अग्रवाल, उपेंद्र अग्रवाल और अमित वर्मा शामिल हैं. उपेंद्र को JCP Law & Order Lucknow को EOW भेजा गया है. वहीं, आईपीएस अमित वर्मा को लखनऊ का नया JCP बनाया गया है. इसके अलावा DGP मुख्यालय में एसपी IPS संतोष मिश्रा का भी तबादला हुआ है. उन्हें एसपी टेक्निकल सर्विस की जिम्मेदारी मिली है.

एक हफ्ते में 13 IPS का तबादला

बता दें कि यूपी में एक हफ्ते के अंदर 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. इससे पहले शनिवार-13 जुलाई को योगी सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में 10 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अधिकारियों के तबादले को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

सीएम की कुर्सी पर नजर या फिर… जानें यूपी में क्यों नाराज हैं केशव मौर्य

Advertisement