लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात योगी आदित्यनाथ सरकार की तबादला एक्सप्रेस चली है. राज्य सरकार ने 15 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब प्रदेश के प्रशासनिक अमले में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. बता दें कि पिछले कई दिनों से […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात योगी आदित्यनाथ सरकार की तबादला एक्सप्रेस चली है. राज्य सरकार ने 15 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब प्रदेश के प्रशासनिक अमले में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रदेश में अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले हो रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में आजकल आईएएस अधिकारियों के बंपर तबादले हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में तबादलों की झड़ी लगी हुई है. इन ताबदलों के चलते प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं. अधिकारी संशय में हैं कि कहीं उनका भी तबादला न कर दिया जाए.
रणवीर प्रसाद- एमडी विद्युत उत्पादन निगम
राजशेखर- एमडी पेयजल मिशन
चैत्रा वी- मंडलायुक्त झांसी
पी गुरू प्रसाद- प्रमुख सचिव राजस्व
बलकार सिंह- नए आवास आयुक्त
आदर्श सिंह- आबकारी आयुक्त
राजेश कुमार सिंह- प्रमुख सचिव सहकारिता
बीएल मीणा- प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम
रजनीश दुबे- राजस्व परिषद चेयरमैन
रवींद्र कुमार- प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास
विमल दुबे- मंडलायुक्त अलीगढ़
उत्तर प्रदेश: कौशांबी के पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत, सीएम योगी ने लिया एक्शन