Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: गाजियाबाद के लोनी में यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, 4 रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार

UP: गाजियाबाद के लोनी में यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, 4 रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी के गाजियाबाद जिले में स्थित लोनी से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर अवैध रूप से रहे 4 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि रोहिंग्या मुसलमानों की गिरफ्तारी ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में हुई है. यहां पर 4 रोहिंग्या मुसलमान अवैध रूप से रह रहे थे, जिनको […]

Advertisement
गाजियाबाद के लोनी में यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, 4 रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार
  • July 24, 2023 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। यूपी के गाजियाबाद जिले में स्थित लोनी से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर अवैध रूप से रहे 4 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि रोहिंग्या मुसलमानों की गिरफ्तारी ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में हुई है. यहां पर 4 रोहिंग्या मुसलमान अवैध रूप से रह रहे थे, जिनको गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले हापुड़ जिले से भी रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया था.

तड़के सुबह पुलिस फोर्स ने की कार्रवाई

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आए रोहिंग्या मुसलमानों पर यूपी की योगी सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इससे पहले यूपी एटीएस और मथुरा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन करके 74 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मथुरा पुलिस के अधिकारियों की नेतृत्व वाली भारी-भरकम पुलिस फोर्स ने तड़के सुबह ये कार्रवाई की है.

हापुड़ से 16 रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार

हापुड़ जिले में भी यूपी एटीएस ने कार्रवाई करते हुए 16 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है. ये सभी म्यामार से अवैध रास्तों का उपयोग करके भारत में दाखिल हुए थे. सभी हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में रह रहे थे. यूपी एटीएस इन सभी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इससे पहले यूपी के कानपुर में भी रोहिंग्या मुसलमानों पर भारी कार्रवाई की गई थी. 8 मई 2023 को यूपी एटीएस ने कानपुर से 7 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया था. सभी रोहिंग्या मुसलमान झकरकटी बस अड्डे से दिल्ली के रास्ते से जम्मू कश्मीर जा रहे थे.

Advertisement